ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारटोंस नदी में बालू के लिए वर्चस्व की जंग, हवाई फायरिंग

टोंस नदी में बालू के लिए वर्चस्व की जंग, हवाई फायरिंग

बारा व मेजा,कोरांव तहसीलों को आवागमन के दृष्टिकोण से जोड़ने के लिए टोंस नदी पर खौरिया गांव के सामने शासन द्वारा पुल बनवाया जा रहा है। कई वर्षों से चल रहे पुल का निर्माण पूरा होने के करीब है। टोंस नदी...

टोंस नदी में बालू के लिए वर्चस्व की जंग, हवाई फायरिंग
Center,AllahabadSun, 28 May 2017 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

बारा व मेजा,कोरांव तहसीलों को आवागमन के दृष्टिकोण से जोड़ने के लिए टोंस नदी पर खौरिया गांव के सामने शासन द्वारा पुल बनवाया जा रहा है। कई वर्षों से चल रहे पुल का निर्माण पूरा होने के करीब है। टोंस नदी के किनारे के दोनों तहसीलों के गांवों में वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है। यह वर्चस्व टोस नदी से निकलने वाली बालू पर कब्जे को ले कर शुरू हुई है। गुरुवार से विवाद ने जोर पकड़ा और शनिवार को दोनों से बंदूकें निकली तथा हवा में फायर किए गए। सूचना पर बारा, शंकरगढ़, खीरी आदि थानों की पुलिस मौके पर गई। फायर शनिवार दोपहर में हुआ है। टोंस नदी पर बारा के खौरिया तथा कोराव के पालपट्टी गांव के सामने पुल का निर्माण लगभग हो चुका है। पुल की सड़क काली हो रही है। पुल बन जाने से बालू के अवैध कारोबारों में भी इजाफा हो गया है। बालू को ले कर दो गांवों के लोगों में वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है। इस समय टोंस नदी से खीरी थाना के पाल पट्टी, रेंगा,कोटर, लोहरा, धधुआ, पिपरांव, गडेंरिया, कौहट, तथा बारा के खौरिया शंकरगढ़ के छतरगढ़,कौंधियारा के देवरा आदि घाटों पर बालू का खनन चल रहा है। विवाद पाल पट्टी व खौरिया गांवों के बीच है। पाल पट्टी से बालू खौरिया गांव से बारा तहसील के विभिन्न गांवों को आपूर्ति की जाती है। इससे खौरिया गांव वालो का कारोबार प्रभावित होता है। इसी बात को ले कर दोनों गांवों के कारोबारियों के बीच गुरुवार को जम कर विवाद हुआ था। शनिवार को विवाद अधिक बढ़ गया। दोनों ओर से गोलियां चलाई गई। मामले में खीरी एसओ तारकेश्वर राय ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है लेकिन एसओ बारा ने कहा कि फायरिंग की घटना हुई है। उस पार बालू खनन को इस पार डंप करने को लेकर विवाद हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें