ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारमंदिर परिसर में पेड़ पर लिपटा रहा अजगर, जुटी भीड़

मंदिर परिसर में पेड़ पर लिपटा रहा अजगर, जुटी भीड़

उतरांव थाना क्षेत्र के सरायबख्श गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कहीं से अजगर आ गया। मंदिर के पास ही पीपल के पेड़ पर घंटों लिपटा रहा। सुबह मंदिर में जल चढ़ाने आए लोगों ने पेड़ पर बैठा अजगर देखा तो उनके...

मंदिर परिसर में पेड़ पर लिपटा रहा अजगर, जुटी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारTue, 08 Aug 2017 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

उतरांव थाना क्षेत्र के सरायबख्श गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कहीं से अजगर आ गया। मंदिर के पास ही पीपल के पेड़ पर घंटों लिपटा रहा। सुबह मंदिर में जल चढ़ाने आए लोगों ने पेड़ पर बैठा अजगर देखा तो उनके होश उड़ गए। मौके पर महमजिया, काजीपुर, दशेर, आराकला, ईश्वरपुर, मुलनापुर, मदारीपुर, सरायबख्श, बहूपुर आदि गांवों के लोग जुट गए और उसकी फोटो खींचने लगे। ग्राम प्रधान खलील ने रेंजर प्रतापपुर केके पांडेय को अजगर निकलने की सूचना दी। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी अजगर को पकड़कर ले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें