ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापाररोजा इफ्तार पार्टी में बढ़ता है भाईचारा : नीलम

रोजा इफ्तार पार्टी में बढ़ता है भाईचारा : नीलम

रोजा इफ्तार के आयोजनों से आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। रोजा इफ्तार का आयोजन सवाब मिलता है। इफ्तार के दौरान बिना किसी भेदभाव के एक साथ, एक जगह बैठना ही भाईचारा का प्रतीक है। उक्त विचार भारतगंज कस्बे...

रोजा इफ्तार पार्टी में बढ़ता है भाईचारा : नीलम
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 23 Jun 2017 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

रोजा इफ्तार के आयोजनों से आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। रोजा इफ्तार का आयोजन सवाब मिलता है। इफ्तार के दौरान बिना किसी भेदभाव के एक साथ, एक जगह बैठना ही भाईचारा का प्रतीक है। उक्त विचार भारतगंज कस्बे के भाजपा नेता तौफीक अहमद के आवास पर गुरुवार को आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजा विधायक नीलम करवरिया ने व्यक्त किए। उन्होंने रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तौफीक अहमद को बधाई दी। कहाकि वर्तमान में आदमी के पास सबकुछ है, लेकिन परस्पर प्रेम और भाईचारे की कमी काफी खलती है। ऐसे पर्व का मकसद ही आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाना होता है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मांडा मंगलदेव द्विवेदी, राम मिश्रा, जुगनू पांडेय, एजाज खान, सबकदर, अजमेर अली, गुलाम हुसैन काजू, सुशील सिंह, जगदीश गुप्ता, कय्यूम अंसारी पूर्व सभासद, अरशद, लालजी उपाध्याय आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें