ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारदोहरे हत्याकांड के तिकड़ी में उलझी क्राइम ब्रांच

दोहरे हत्याकांड के तिकड़ी में उलझी क्राइम ब्रांच

करनाईपुर/इलाहाबाद। हिटी सोरांव थाना क्षेत्र के कलंदरपुर गांव में बीडीसी सदस्य संतोषी देवी और उनके पति जितेंद्र कुमार पटेल की हत्या के मामले में मुख्य रूप से उठाए गए तीन लोगों के ईदगिर्द क्राइम...

दोहरे हत्याकांड के तिकड़ी में उलझी क्राइम ब्रांच
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 21 Aug 2017 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

करनाईपुर/इलाहाबाद। हिटी सोरांव थाना क्षेत्र के कलंदरपुर गांव में बीडीसी सदस्य संतोषी देवी और उनके पति जितेंद्र कुमार पटेल की हत्या के मामले में मुख्य रूप से उठाए गए तीन लोगों के ईदगिर्द क्राइम ब्रांच की जांच घूम रही है। पुलिस का मानना है कि कॉल डिटेल के आधार पर हत्या का राज गांव में छिपा है। पुलिस कलंदरपुर गांव में दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है। दर्जनों लोगों में एक शिक्षक, एक डॉक्टर और एक डीजे संचालक की भूमिका की जांच हो रही है। क्राइम ब्रांच तीनों से पूछताछ कर रही है। तीनों की लोकेशन घटनवाली रात बीडीसी सदस्य के ईर्दगिर्द पाई गई। शिक्षक की लोकेशन बीडीसी सदस्य के घर में ही मिली थी। हालांकि, उसने पूछताछ में बताया कि वह रात 10 बजे अपने घर चला गया था। चार टीमें और तीन विवाद दोहरे हत्याकांड में क्राइम ब्रांच और सोरांव पुलिस की चार टीमें जांच में जुटी हैं। एक टीम ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के विवाद की जांच कर रही है, तो दूसरी टीम जमीन के विवाद की तफ्तीश में जुटी है। दो टीमें बीडीसी सदस्य के करीबियों की कुंडली खंगालने और जितेंद्र के विवाद को खंगाल रही है। सोरांव एसओ एसके शर्मा का कहना है कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है। विधायक ने निकाला कैंडल जुलूस अपना दल नेता संतोषी पटेल और उनके पति जितेंद्र पटेल की आत्मा की शांति के लिए सोरांव विधायक डॉ जमुना प्रसाद सरोज के साथ दर्जनों लोगों ने कलंदरपुर में कैंडल जुलूस निकाला। विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन को अपना दल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष आशीष पटेल ने 24 अगस्त तक गिरफ्तारी के चेतावनी दी है। तब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तो मामला सीएम के पास ले जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें