ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारसिरसा पहुंचे गंगा यात्रा दल का स्वागत

सिरसा पहुंचे गंगा यात्रा दल का स्वागत

इलाहाबाद से गाजीपुर के लिए चला नौका अभियान दल रविवार को सिरसा गंगा घाट पहुंचा तो लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अभियान दल में शामिल एनसीसी के कमानधिकारी कैप्टन विश्वजीत भट्टाचार्या ने बताया कि 16...

सिरसा पहुंचे गंगा यात्रा दल का स्वागत
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 17 Sep 2017 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद से गाजीपुर के लिए चला नौका अभियान दल रविवार को सिरसा गंगा घाट पहुंचा तो लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अभियान दल में शामिल एनसीसी के कमानधिकारी कैप्टन विश्वजीत भट्टाचार्या ने बताया कि 16 सितंबर को इलाहाबाद के वोट क्लब से निकाली जल यात्रा का उद्देश्य गंगा को निर्मल बनाना है। यात्रा में तीन नौका शामिल हैं। यात्रा के दौरान टीम जहां भी रूकती है, वहां लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत, भ्रूण हत्या पर रोक और खुले में शौच न करें के बारे में नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया जाता है। अभियान दल में 35 छात्र और 25 छात्रा कैडेट शामिल हैं। जो सात यूपी नेवल यूनिट एनसीसी बीएचयू वाराणसी से चयनित हैं। इस दल में दो नियमित नौसेना अधिकारी में लेफ्टिनेंट कमांडर रितेश कुमार राय, एनसीसी सहायक अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर अनुराग सिंह, नौसेना नाविक पीआई अर्जुन सिंह, अभिषेक पांडेय, दीपक कुमार,संजय कुमार यादव, श्याम मूर्ति, पृथ्वीराज शर्मा के अलावा राज्य कर्मचारी और अन्य शामिल हैं। टीम रात में सिरसा कस्बे के जीजीआईसी कॉलेज में रुकी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें