ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारबारा पावर प्लांट के खिलाफ किसान मजदूरों ने दिया धरना

बारा पावर प्लांट के खिलाफ किसान मजदूरों ने दिया धरना

इलाहाबाद-बांदा राजमार्ग पर मिश्रापुरवा गांव के पास स्थित बारा पावर प्लांट से प्रभावित पांच गांवों के किसान मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत के बैनर तले प्लांट के...

बारा पावर प्लांट के खिलाफ किसान मजदूरों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारTue, 26 Sep 2017 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद-बांदा राजमार्ग पर मिश्रापुरवा गांव के पास स्थित बारा पावर प्लांट से प्रभावित पांच गांवों के किसान मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत के बैनर तले प्लांट के बाहर धरना दिया। बाद में एसडीएम बारा के आश्वसन पर धरना समाप्त किया। कपारी, खान सेमरा, बेरूई, बेमरा और जोरवट गांव के सैकड़ों किसान मजदूर चेतावनी के अनुसार सोमवार को सुबह से ही प्लांट के गेट पर पहुंचने लगे लेकिन धारा 144 का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें गेट पर धरना नहीं देने दिया तो वह कपारी गांव के पास स्थित एक बाग में धरने पर बैठ गए। धरने में शामिल सैकड़ो पुरूष और महिलाएं अपनी मांगें मानने की आवाज उठाई। जिलाध्यक्ष सालिकराम यादव ने कहा कि कंपनी ने जमीन अधिग्रहण के समय जो वादा प्रभावित गांव के लोगों से किया था उसे पूरा नही किया गया जब तक वादा पूरा नही किया जाएगा। हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होनें कहा कि जमीन अधिग्रहण के समय प्रभावित किसान मजदूरों को स्थाई नौकरी, जमीन का उचित मुआवजा, बच्चों को बेहतर शिक्षा, गांव का संर्वागीण विकास के साथ अनेक वादे किए थे जिन्हे पूरा नही किया गया। धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम बारा अर्पित गुप्ता ने किसानों से बातकर मांगे पूरी कराने का आश्वासन दिया तो किसानों ने बीस अक्तूबर तक का समय देते हुए ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल, लल्लू पटेल, शेषमणि, गुड्डी देवी, कृष्ण प्रताप सिंह, राजेन्द्र पटेल, शिवओम राठौर, हरीलाल यादव, मूलचन्द यादव, दीनानाथ सहित सैकड़ो महिला पुरूष मौजूद रहे। संचालन सुरेन्द्र पटेल ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें