ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारकौंधियारा के 10 मान्यताविहीन स्कूल संचालकों पर मुकदमा

कौंधियारा के 10 मान्यताविहीन स्कूल संचालकों पर मुकदमा

कौंधियारा खंड शिक्षाधिकारी ने घूरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर क्षेत्र में गैर मान्यता के चल रहे दस स्कूलों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई...

कौंधियारा के 10 मान्यताविहीन स्कूल संचालकों पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारTue, 04 Jul 2017 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कौंधियारा खंड शिक्षाधिकारी ने घूरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर क्षेत्र में गैर मान्यता के चल रहे दस स्कूलों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। खंड शिक्षाधिकारी कौंधियारा प्रीति सिंह द्वारा सोमवार के दिन घूरपुर पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया, जिसके अनुसार कौंधियारा विकास खंड क्षेत्र के पंवरी स्थित ग्रामीण विद्यालय, दानपुर के बाल भारती, चिल्ली के रामअचल सिंह विद्यालय, केपी कांवेंट स्कूल, चकिया करमा के एसडी कांवेंट स्कूल, मंतोरिया का पूरा के विद्यावती मेमोरियल स्कूल, पहलू का पूरा के एमएम पब्लिक स्कूल, छीतूपुर के एप्पल किड्स कांवेंट स्कूल, चक घनश्यामदास के सन ब्राइट कांवेंट स्कूल, छीतूपुर के पॉप किम प्ले किप स्कूल की जांच करने के दौरान इनके संचालकों द्वारा स्कूल संचालित करने का कोई प्रपत्र नहीं पाया गया। इसी शिकायती पत्र पर घूरपुर पुलिस ने उपरोक्त स्कूलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें