ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारअविश्वास प्रस्ताव में चली गई धनूपुर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी

अविश्वास प्रस्ताव में चली गई धनूपुर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी

धनूपुर ब्लॉक परिसर में बुधवार को प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान किया गया। इसमें वर्तमान प्रमुख सुनील कुमार भारतीया के पक्ष में दो मत और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 105 मत पड़े। ...

अविश्वास प्रस्ताव में चली गई धनूपुर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 27 Jul 2017 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

धनूपुर ब्लॉक परिसर में बुधवार को प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान किया गया। इसमें वर्तमान प्रमुख सुनील कुमार भारतीया के पक्ष में दो मत और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 105 मत पड़े। सुबह 10 बजे से ही ब्लॉक परिसर में एसडीएम कुलदेव सिंह और एसपी गंगापार सुनील सिंह भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। कुल 116 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 107 ने मतदान में हिस्सा लिया। दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। इसके वोट की गिनती हुई। मतगणना के बाद एसडीएम ने बतसश्स कि प्रमुख के खिलाफ 105 और पक्ष में दो वोट पड़े हैं। नौ बीडीसी सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने की वजह से सुनील कुमार भारतीया को प्रमुख की कुर्सी से हटा दिया गया है। इस मौके पर बीडीओ अनिल कुमार, पूर्व प्रमुख प्रमोद त्रिपाठी, मुन्ना खदरहा, पूर्व प्रमुख दिनेश पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें