ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारबचत-खुले में शौच न करने की दिलाई शपथ

बचत-खुले में शौच न करने की दिलाई शपथ

विकास खंड जसरा के भीटा गांव में टिगरिंग करते सीआईटीएस की टीम ने ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने के लिए शपथ दिलाई। ग्राम प्रधान भीटा मंजू द्विवेदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब लोगों को स्वच्छ...

बचत-खुले में शौच न करने की दिलाई शपथ
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 23 Sep 2017 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड जसरा के भीटा गांव में टिगरिंग करते सीआईटीएस की टीम ने ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने के लिए शपथ दिलाई। ग्राम प्रधान भीटा मंजू द्विवेदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत इसकी जिम्मेदारी खुद को लेकर गांव को खुले में शौच मुक्त करना होगा। एडीओ पंचायत ओम प्रकाश पांडेय ने गांव के सभी लोगों को शपथ दिलाया कि हम सभी ग्रामवासी यह प्रतिज्ञा करते हैं कि खुले में शौच करने नहीं जाएंगे। जो ग्रामीण शौंचालय नहीं बनवा पाये हैं वह शौच करने के बाद उसे मिट्टी से ढक देंगे। हम सब अपने आस पास की गंदगी को नहीं होने देंगे। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि विद्याधर द्विवेदी, दीपक केसरवानी, राजकुमार गौतम, अरुण कुमार आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें