ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादडिब्रूगढ़ राजधानी सहित दो स्पेशल ट्रेनों से टकराए पशु

डिब्रूगढ़ राजधानी सहित दो स्पेशल ट्रेनों से टकराए पशु

दिल्ली-कानपुर रेलखंड के मध्य तीन ट्रेनों से जानवर टकरा गए तो वहीं टूंडला-हिरनगांव के मध्य रेल फ्रैक्चर हो गया। इसके चलते अप एवं डाउन रेलट्रैक बाधित रहा। रेल फ्रैक्चर के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक अप...

डिब्रूगढ़ राजधानी सहित दो स्पेशल ट्रेनों से टकराए पशु
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSun, 22 Oct 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-कानपुर रेलखंड के मध्य तीन ट्रेनों से जानवर टकरा गए तो वहीं टूंडला-हिरनगांव के मध्य रेल फ्रैक्चर हो गया। इसके चलते अप एवं डाउन रेलट्रैक बाधित रहा। रेल फ्रैक्चर के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक अप रेलट्रैक बाधित रहा।

शनिवार की देररात पहली घटना दिल्ली रेलखंड पर अलीगढ़-दाउद खां रेलवे स्टेशन के बीच मध्यरात्रि पौने एक बजे करीब घटित हुई। कानपुर की ओर जा रही मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन से सांड़ टकरा गया। जिसके बाद ट्रेन लगभग पन्द्रह मिनट डाउन रेलट्रैक पर ही खड़ी रही। इसके बाद दूसरी घटना कानपुर रेलखंड के मक्खनपुर-शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के बीच मध्य रात्रि 1:20 बजे करीब घटित हुई। आनंद विहार से पटना जा रही स्पेशल ट्रेन से सांड़ टकरा गया। जिससे यहां भी ट्रेन दस मिनट बीच रेलट्रैक पर खड़ी रही।

तीसरी घटना डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी से इकदिल और इटावा रेलवे स्टेशन के बीच मध्यरात्रि 1:40 बजे घटित हुई। यहां भी राजधानी के आगे जानवर आ गया। राजधानी से टकराने के बाद जानवर के चिथड़े उड़ गए। यहां राजधानी को दस मिनट के लिए रूकना पड़ा। चौथी घटना टूंडला-हिरनगांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे फाटक के समीप घटित हुई। गेटमैन ने रेल अधिकारियों को सुबह पौने सात बजे करीब अप रेलट्रैक पर रेल फ्रैक्चर होने की घटना से अवगत कराया। जिसके बाद रेल अधिकारियों ने पीछे आ रहीं अन्य ट्रेनों को पिछले रेलवे स्टेशनों पर रूकवाते हुए विभागीय कर्मचारियों की टीम को भेजकर लगभग एक घंटे बाद रेल फ्रैक्चर को सही कराया। तब कहीं जाकर रेलट्रैक सुचारू हो सका। इस घटना के चलते पीछे आ रही इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस, मर्रूधर एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी, पूर्वा एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से अधिक गुडस ट्रेनें प्रभावित रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें