ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरआशनाई के चक्कर में हुई थी युवक की हत्या

आशनाई के चक्कर में हुई थी युवक की हत्या

24 जून को मलवां थाना क्षेत्र के बाजापुरगांव के पास एक गड्ढे में मिली युवक की सिरविहीन लाश के मामले में मलवां पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को...

आशनाई के चक्कर में हुई थी युवक की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरTue, 18 Jul 2017 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

24 जून को मलवां थाना क्षेत्र के बाजापुरगांव के पास एक गड्ढे में मिली युवक की सिरविहीन लाश के मामले में मलवां पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा। जबकि हत्याकांड का मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में इसका खुलासा किया। बता दें कि 24 जून को मलवां थाना क्षेत्र के बाजापुर गांव बिंदकी रोड पर एक गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली थी। चौकीदार की सू चना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला तो उससे दुर्गंध आ रही थी। कातिल ने उसके सिर के साथ ही उसके हाथ व पैर भी काट दिए थे। जिससे उसकी पहचान न हो सके। उसके हाथ पर 786 लिखा हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। कुछ दिन बाद रायबरेली जनपद के पूरे साहब बख्श का पुरवा मजरे सिमरपहा थाना लालगंज के रहने वाले इद्दू पुत्र गुलजार मलवां थाने पहुंचे और लाश के बारे में जानकारी मांगी। पुलिस ने फोटो दिखाई तो उन्होंने 786 के आधार पर उसकी पहचान अपने बेटे मोहम्मद मुस्लिम उर्फ नन्हकऊ के रूप में की। उन्होंने बताया कि 22 जून की रात 11 बजे वह बाइक से निकला था और फिर वापस नहीं आया। मलवां पुलिस इसकी जांच में लग गई। एसओ मलवां अनूप सिंह और प्रभारी सर्विलांस राजेश ने परिजनों से मुस्लिम का मोबाइल नंबर हासिल किया और जांच की तो पता चला कि उसकी आखिरी बातचीत आसिफ पुत्र मोहम्मद हलीम से हुई थी जो उसी के गांव का था। पुलिस ने आसिफ को पकड़ा और पूछताछ की तो वह टूट गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ मलवां अनूप सिंह, सर्विलांस प्रभारी राजेश सिंह, सिपाही देवेंद्र सिंह बघेल व राकेश सिंह थाना मलवां शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें