ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरफतेहपुर में पशु तस्करों और हिस्ट्रीशीटर के बीच झड़प, फायरिंग

फतेहपुर में पशु तस्करों और हिस्ट्रीशीटर के बीच झड़प, फायरिंग

पशु तस्करी और इससे होने वाली अंधी कमाई की दौड़ को लेकर मंगलवार को मझिल गांव चौकी थाना खागा से थोड़ी एक चर्चित ढाबे के पास बवाल मच गया। आधी रात के करीब पशुओं से लदी गाड़ियों को ढाबे के पास रहने वाले एक...

फतेहपुर में पशु तस्करों और हिस्ट्रीशीटर के बीच झड़प, फायरिंग
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरWed, 20 Sep 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पशु तस्करी और इससे होने वाली अंधी कमाई की दौड़ को लेकर मंगलवार को मझिल गांव चौकी थाना खागा से थोड़ी एक चर्चित ढाबे के पास बवाल मच गया। आधी रात के करीब पशुओं से लदी गाड़ियों को ढाबे के पास रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर ने रोकना शुरू कर दिया और उनसे वसूली करने लगा। कुछ व्यापारियों ने इस वसूली का विरोध किया तो वहां मारपीट हुई। इसकी सूचना जैसे ही कौशाम्बी के पशु तस्करों को मिली तो वह तुरंत मौके पर आए। झड़प के दौरान ही दोनों पक्ष से फायरिंग भी हुई। खागा कोतवाली की मझिल गांव चौकी हाईवे किनारे है। चौकी से कुछ किमी की दूरी पर एक चर्चित ढाबा है जो पशु तस्करी को बढ़ावा देने के लिए कुख्यात है। इसी ढाबे में एक हिस्ट्रीशीटर का भी उठना-बैठना है जो गैर जनपद का रहने वाला है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार की आधी रात करीब कौशाम्बी की ओर से आने वाली जानवर लदी गाड़ियों से वसूली करने के लिए हिस्ट्रीशीटर अपने कुछ साथियों के साथ हाईवे पर आ गया। ढाबे से कुछ दूर चौकी की ओर सूनसान इलाके में उसने गाड़ियों को रोकना शुरू किया और उनसे गुंडा वसूली शुरू की। कुछ व्यापारियों ने रुपए दिए तो कुछ ने इससे इंकार कर दिया। इससे वहां मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि व्यापारियों ने इसकी खबर तुरंत पशु तस्कर को दे दी। कौशाम्बी जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र और करारी क्षेत्र के तस्कर वहां चार पहिया वाहन से पहुंचे तो झड़प तेज हो गई। वाहन तो निकल गए लेकिन पशु तस्कर और हिस्ट्रीशीटर के बीच तनाव पनप गया। झगड़े के दौरान दोनों पक्ष से हवाई फायरिंग की गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। वहीं प्रभारी निरीक्षक, खागा अनिल कुमार राय का कहना है कि झगड़े या फायरिंग जैसी सूचना नहीं मिली है। रात करीब एक बजे वह खुद नाइट चेकिंग में थे और कौशाम्बी बार्डर के पास थे। ऐसी बात होती तो उनकी जानकारी में जरूर आती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें