ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरएटीएम की डिटेल मांगी और निकाले 35 हजार रुपए

एटीएम की डिटेल मांगी और निकाले 35 हजार रुपए

एक व्यक्ति को फोन करके उससे एटीएम कार्ड व पैन कार्ड की डिटेल लेकर साइबर शातिरों ने उसे साढ़े पैतीस हजार रुपए का चूना लगाया। डिटेल देते ही उसके खाते से यह रुपए निकाल गए। इसकी सूचना मिलते ही वह स्तब्ध...

एटीएम की डिटेल मांगी और निकाले 35 हजार रुपए
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 17 Jul 2017 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

एक व्यक्ति को फोन करके उससे एटीएम कार्ड व पैन कार्ड की डिटेल लेकर साइबर शातिरों ने उसे साढ़े पैतीस हजार रुपए का चूना लगाया। डिटेल देते ही उसके खाते से यह रुपए निकाल गए। इसकी सूचना मिलते ही वह स्तब्ध रह गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। असोथर थाना क्षेत्र के कौंडर गांव निवासी कुलदीप तिवारी वर्तमान समय में न्यू अशोक नगर में रहते हैं। उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को बैंक अधिकारी बताकर कहा कि उनका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। यह सुनकर कुलदीप झांसे में आ गया। फोन करने वाले शातिर ने कुलदीप से एटीएम कार्ड का नंबर व पैन कार्ड का नंबर पूछा। जैसे ही कुलदीप ने नंबर फोन पर बताए तो कुछ ही मिनट बाद 35500 रुपए उसके एसबीआई के खाते से निकल गए। इसका मैसेज आया तो वह दंग रह गया। उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो वह कोतवाली पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें