ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसेल्समैन मिलावटी बीयर की बोतलें भरता पकड़ा गया

सेल्समैन मिलावटी बीयर की बोतलें भरता पकड़ा गया

भोलेपुर बीयरबार में सेल्समैन एक अन्य युवक के साथ मिलावटी बीयर भरते पकड़ा गया। आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां आधा दर्जन से अधिक सोडा की बोतलें, शराब के पउए, खाली ढक्कन समेत भरी हुई बोतलें बरामद...

सेल्समैन मिलावटी बीयर की बोतलें भरता पकड़ा गया
Center,KanpurMon, 22 May 2017 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

भोलेपुर बीयरबार में सेल्समैन एक अन्य युवक के साथ मिलावटी बीयर भरते पकड़ा गया। आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां आधा दर्जन से अधिक सोडा की बोतलें, शराब के पउए, खाली ढक्कन समेत भरी हुई बोतलें बरामद हुईं । सीओ सिटी की मौजूदगी में दुकान को सील करा दिया गया। वहीं सेल्समैन को माल समेत हिरासत में ले लिया गया। उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। भोलेपुर चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह को सूचना मिली कि बीयरबार में मिलावटी बोतलें बनाई जा रही हैं। सूचना पर उन्होंने बीयर बार को गट खुलवाकर देखा तो फ्रीजर के पीछे मिलावटी बीयर की बोतलें बनती पाई गईं। अलीगंज एटा निवासी अवनीश यादव व उसका एक साथी बोतलें भर रहा था। सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल प्रदीप यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कछ देर में ही आबकारी अधिकारी एसबी सोनकर, आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता भी टीम के साथ आ गए। जहां उन्होंने अवनीश यादव से पूछताछ की जिसने स्वीकार किया कि वह बोतलें भर रहा था। सीओ सिटी आलोक सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जहां पता चला कि सेल्समैन अपने एक साथी के सथ बीयर की बोतलों में सोडा व शराब मिलाकर भर रहा था। मौके पर पुलिस को दो पेटी, बनी हुई बीयर मिली। वहीं बड़ी मात्रा में ढक्कन व खाली सोडा की बोतलें पाई गईं। आबकारी अधिकारी ने सेल्समैन की फटकार लगाई और दुकान को सील करवा दिया। पुलिस ने माल समेत सेल्समैन अवनीश यादव को हिरासत में ले लिया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं दूसरा युवक बीयर पी रहा था जिसे जांच के बाद छोड़ दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें