ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबीस घंटे में पुलिस ने अपहृत छात्र बरामद किया

बीस घंटे में पुलिस ने अपहृत छात्र बरामद किया

जहानगंज थाना क्षेत्र से अपहृत छात्र को पुलिस ने बीस घंटे में सकुशल बरामद कर दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। वहीं उनके दो साथी भागने में सफल रहे। अपहरणकर्ताओं ने दस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।...

बीस घंटे में पुलिस ने अपहृत छात्र बरामद किया
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 17 Aug 2017 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जहानगंज थाना क्षेत्र से अपहृत छात्र को पुलिस ने बीस घंटे में सकुशल बरामद कर दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। वहीं उनके दो साथी भागने में सफल रहे। अपहरणकर्ताओं ने दस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। प्रेसवार्ता में आए छात्र ने आरोपियों की शिनाख्त की। एसपी ने सराहनीय कार्य करने पर टीम को ईनाम देने की घोषणा की। जहानगंज थाना क्षेत्र के लहुआ नगला निवासी विनोद यादव के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा उसका साला श्यामजी पुत्र रामलखन निवासी ठठिया कन्नौज बुधवार को एसपीजीआरएम इंटर कालेज नाला बघार में पढ़ने के लिए घर से गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। शाम चार बजे छात्र श्यामजी की साइकिल व बस्ता एक नलकूप के पास मिला। पुलिस ने रामसनेही यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। खुलासे के लिए एसपी ने जहानगंज व शमसाबाद पुलिस को सक्रिय किया था। पुलिस को सूचना मिली कि भटपुरा तिराहे केपास से बदमाश किसी का अपहरण करके ले जा रहे हैं। टीम ने बदमाशों को घेरा और मुठभेड़ में शातिर सुशील जाटव निवासी भटपुरा हाल निवासी अंबेडकरकालोनी फतेहगढ़, अमित जाटव निवासी नरायनपुर बगिया को पकड़ लिया। इनके पास से अपहृत छात्र श्यामजी को बरामद किया। अपहरणकर्ताओं के पास से तमंचा, कारतूस, खोखे, मोबाइल फोन व एक नई अर्टिका कार मिली। वहीं इनके साथी बबलू यादव निवासी कांशीराम कालोनी, शिवम नागर निवासी धंसुआ भोलेपुर भागने में सफल रहे। घटना में प्रयुक्त कार भोलेंपुर निवासी एक युवक की बताई गई। एसपी दयानंद मिश्रा ने प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने छात्र की मां से दस लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। छात्र ने बताया कि अपहरणकर्ता ने उसे दबोच लिया और कार के अंदर बांधकर रखा था। रात भर यह लोग उसे घुमाते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें