ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपोल के टूटने से दो दर्जन मोहल्लों में बत्ती गुल

पोल के टूटने से दो दर्जन मोहल्लों में बत्ती गुल

किराना बाजार में शुक्रवार की भोर बिजली का पोल टूट जाने से चौक के एक ओर की बत्ती बंद हो गई। ऐसे में दो दर्जन मोहल्लों में लोग बिजली के लिए परेशान हुए। शहर के ठंडी सड़क बिजली सब स्टेशन से चौक का...

पोल के टूटने से दो दर्जन मोहल्लों में बत्ती गुल
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 23 Jun 2017 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

किराना बाजार में शुक्रवार की भोर बिजली का पोल टूट जाने से चौक के एक ओर की बत्ती बंद हो गई। ऐसे में दो दर्जन मोहल्लों में लोग बिजली के लिए परेशान हुए। शहर के ठंडी सड़क बिजली सब स्टेशन से चौक का फीडर निकलता है। इससे किराना बाजार और सेनापति समेत एक दर्जन से अधिक मोहल्लों मे बिजली पहुंचती है। शुक्रवार की भोर पोल टूट गया। इससे किराना बाजार इलाके की सेनापति समेत बिजली बंद हो गई। मुख्य रोड पर तार के टूटने की खबर स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मियों को दी तब कहीं जाकर आपूर्ति बंद हुई। पूरे दिन बिजली की आपूर्ति बंद रहने से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। इलाके के लोगों ने कई बार ठंडी सड़क सब स्टेशन पर संपर्क किया। बस यही जानकारी दी जाती रही कि टूटा पोल सही हो रहा है। इसके बाद आपूर्ति सही होगी। उधर घरों में इनवर्टर भी जवाब दे गए। इसके चलते यहां बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ीं। लोगों का कहना है कि यहां लाइन जर्जर हालत में है। आए दिन टूटती है इससे आपूर्ति बंद रहती है। इसको भी बदलवाया जाए नहीं तो शहर के मुख्य बाजार में इस जर्जर लाइन के चलते कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। एसडीओ अवनीश कुमार ने बताया कि किसी वाहन ने टक्क र मार दी जिसके चलते पोल टूट गया। पोल को बदलवाने के लिए जेई को निर्देशित कर दिया गया। जल्द ही आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी। रात और दिन में बिजली ने रुलाया शमसाबाद। शमसाबाद कस्बे का बिजली सब स्टेशन भी नहंी चल पा रहा है। रात और दिन में बिजली की आपूर्ति परेशान कर रही है। शुक्रवार को तो दिन भर बिजली मिली ही नहीं। जबकि रात 8.30 बजे के करीब कस्बे में तार टूट गया। इसके बाद लाइनमैन ने सब स्टेशन पर फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। इसके चलते आपूर्ति बंद रही। बाद में आपूर्ति चालू हुई। रात दो बजे फिर चली गई जो सुबह को चालू हुई फिर कुछ देर बाद बत्ती बंद हो गई। जेई ने बताया कि ऊपर से ही आपूर्ति बंद चल रही है इसलिए दिक्कत है। प्रयास किया जा रहा है कि ऊपर से आपूर्ति मिले तो बहाल कराई जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें