ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगैंगरेप के आरोपी सिपाही व युवक पर कार्रवाई नहीं

गैंगरेप के आरोपी सिपाही व युवक पर कार्रवाई नहीं

एक किशोरी को पुलिस लाइन के क्वार्टर में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपी सिपाही व युवक से एसपी ने कई चक्रों में पूछताछ की। वहीं पीड़िता के महिला दरोगा ने बयान दर्ज किए। साथी सिपाही को कमरा देने में...

गैंगरेप के आरोपी सिपाही व युवक पर कार्रवाई नहीं
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 26 Jun 2017 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

एक किशोरी को पुलिस लाइन के क्वार्टर में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपी सिपाही व युवक से एसपी ने कई चक्रों में पूछताछ की। वहीं पीड़िता के महिला दरोगा ने बयान दर्ज किए। साथी सिपाही को कमरा देने में फारेंसिक टीम का सिपाही भी चक्कर में पड़ गया। उसे भी निगरानी में लेकर शहर कोतवाली बैठाया गया है। पकड़े गए सिपाही व युवक का अभी तक चालान नहीं किया गया है। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्लाहगंज के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी 24 जून को अपने मामा के घर जसमई दरवाजे आ रही थी तभी उसके गांव के युवक उपेंद्र त्रिवेदी ने पांचालघाट में उसे बस से उतारकर कार में बैठा लिया जिसमें शाहजहांपुर जिले में तैनात यूपी 100 का सिपाही अजय कुमार भी मौजूद था। यह लोग उसे पुलिस लाइन के ब्लाक नंबर 8 में फारेंसिक टीम के एक सिपाही के कमरे में ले गए। जहां इन लोगों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान किशोरी के मामा ने कई बार काल की लेकिन इन लोगों ने उसको फोन नहीं उठाने दिया। बाद में अजय ने फोन स्विच आफ कर अपने पास रख लिया। 25 जून की दोपहर अजय व उपेंद्र एक वृद्ध दरोगा से बात कर रहे थे उसी समय मौका देखकर किशोरी पुलिस लाइन से भाग निकली और जसमई दरवाजे पहुंची जहां उसने मामा को घटना की जानकारी दी। रविवार की रात पुलिस ने सिपाही अजय व उपेंद्र के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया । सोमवार को पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र ने कोतवाली जाकर आरोपी सिपाही अजय व उपेंद्र से कई चक्रों में पूछताछ की। उपेंद्र ने बताया कि किशोरी से उसका कई महीने से चक्कर चल रहा है। वहीं सिपाही अजय ने सफाई देते हुए कहा कि वह केवल दोस्ती में यहां आ गया था और उसने कमरा दिलवा दिया। उधर किशोरी के भी महिला दरोगा ने बयान दर्ज किए हैं। वहीं पुलिस लाइन में कमरा देना फारेंसिक टीम के सिपाही को महंगा पड़ गया। उसे भी निगरानी में लेकर शहर कोतवाली में बैठा दिया गया है। उधर शाम को सीओ लाइन देवेंद्र कुमार ने भी आरोपियों से पूछताछ की। कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि किशोरी के मंगलवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें