ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशव्यापारियों की पुकार: साथी हाथ बढ़ाना, शहर को स्वच्छ बनाना

व्यापारियों की पुकार: साथी हाथ बढ़ाना, शहर को स्वच्छ बनाना

हिन्दुस्तान के महाअभियान ‘ मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम का कारवां तेजी से बढ़ रहा है। पहले हम खुद बदलें तब इसमें बड़ा परिर्वतन आएगा। सभी लोग मिलकर काम करेंगे तो स्वच्छता पर सफलता मिलेगी ।...

व्यापारियों की पुकार: साथी हाथ बढ़ाना, शहर को स्वच्छ बनाना
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 24 Sep 2017 11:12 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान के महाअभियान ‘ मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम का कारवां तेजी से बढ़ रहा है। पहले हम खुद बदलें तब इसमें बड़ा परिर्वतन आएगा। सभी लोग मिलकर काम करेंगे तो स्वच्छता पर सफलता मिलेगी । यदि हम खुद कहीं पर पड़े कूड़ा करकट को उठाकर सही स्थान पर डाल देंगे तो यह बदलाव का सही माध्यम होगा। हिन्दुस्तान के संवाद में रविवार को स्वच्छता की मुहिम को लेकर छिड़ी चर्चा में व्यापारियों ने अपनी कुछ इस तरह से राय रखी। कहाकि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर हम गंदगी छोड़ देते हैं । ऐसे लोगों को हमें जागरूक करना होगा । बाजार में आने वाले ग्राहकों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक करना होना। तभी हमारा मोहल्ला और शहर व जिला स्वच्छ होगा। खुद की साफ-सफाई पर भी सभी को ध्यान देने की जरूरत है। व्यापारी बोले, हिन्दुस्तान की ओर से जो मुहिम छेड़ी गई है वह अच्छी है। सबको साथ आकर स्वच्छता की अलख जगानी चाहिए। संवाद में व्यापारी नेता इकलाख खां ने कहाकि हम लोग अपने आसपास के लोगों को भी जागरुक करे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें