ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशडीएसओ ने मारा छापा, मिली गड़बड़ी

डीएसओ ने मारा छापा, मिली गड़बड़ी

जिला पूर्ति अधिकारी ने अपनी टीम के साथ राशन दुकान पर छापा मारा। कार्ड धारकों से जब राशन के बारे में पूछा गया तो इन लोगों ने बताया कि मानक के अनुरूप राशन नहीं मिल रहा है। जांच में मामला सही पाए जाने...

डीएसओ ने मारा छापा, मिली गड़बड़ी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 16 Aug 2017 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पूर्ति अधिकारी ने अपनी टीम के साथ राशन दुकान पर छापा मारा। कार्ड धारकों से जब राशन के बारे में पूछा गया तो इन लोगों ने बताया कि मानक के अनुरूप राशन नहीं मिल रहा है। जांच में मामला सही पाए जाने पर पूर्ति निरीक्षक ने मऊदरवाजा थाने में कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। डीएसओ आमिर खान, पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने टीम के साथ मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला शमशेरखानी पहुंचे। कोटेदार अशोक सागर राशन बांट रहे थे। कम गेहूं, चावल दिया जा रहा था और केरोसिन भी कम नापा जा रहा था। इस पर रंगे हाथ मामला पकड़ में आ गया। डीएसओ ने राशन लेने पहुंचे कार्डधारकों से इस बारे में पूछा। कार्डधारक अमित बाथम के चार यूनिट राशन को चेक किया तो पता चला कि अमित को 12 किलो गेहूं की जगह 8 किलो, 8 किलो चावल की जगह दो किलो चावल दिया गया। अंतोदय कार्डधारक गीतादेवी, सविता, कुसमा आदि लोगों ने बताया कि 15 किलो गेहूं, बीस किलो चावल 90 रुपए में मिला है। दो लीटर केरोसिन के लिए 45 रुपए लिए गए। जांच में पाया गया। कोटेदार को निर्धारित बीस किलो गेहूं, 15 किलो चावल, 4 लीटर केरोसिन देना चाहिए था। डीएसओ ने राशन लेने आए सभी से राशन के बारे में जानकारी ली। कार्डधारकों ने राशन कम दिए जाने की बात कही। दुकान पर 153 पैकेट चावल, 217 पैकेट अनाज मिला। जांच में डीएसओ ने पाया स्टाक में 8.61 कुंतल गेहूं व 3.47 कुंतल चावल कम पाया गया। 240 लीटर केरोसिन मिला। जबकि स्टाक में केरोसिन आठ लीटर ही दर्शाया गया था। कोटेदार के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी है। कम राशन देने पर घटतौली एवं कालाबाजारी हेतु बचाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें