ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकरंट से जिंदा जल गया ग्रामीण

करंट से जिंदा जल गया ग्रामीण

शमसाबाद में खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक ग्रामीण शनिवार सुबह धू धू कर जल गया। घटना की जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। परिजनों ने बिजली...

करंट से जिंदा जल गया ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 16 Sep 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

शमसाबाद में खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक ग्रामीण शनिवार सुबह धू धू कर जल गया। घटना की जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। परिजनों ने बिजली वालों पर लापरवाही बरतने के आरोप जड़े। इस पर एसडीओ बिजली ने लाइनमैन को हटाए जाने की बात कही। रोशनाबाद गांव निवासी भूपेंद्र (भुवनेश गंगवार) शनिवार सुबह 9.30 बजे करीब अपने घर से खेत की जुताई के लिए निकले थे। साथ में ट्रैक्टर था जिसको कुइयांधीर का चालक चला रहा था। सुतहड़ी गांव के उत्तर में भूपेंद्र का सड़क किनारे खेत है। इसके ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। जब भूपेंद्र खेत में पहुंचे तो अंदर घुसने लगे। टूटे पडे़ तार की चपेट में आ गए और धू धू कर जलने लगे। इस पर खेतों में काम कर रहे आस पास के लोग भी मौके पर दौड़े। हजियांपुर बिजली सब स्टेशन को खबर करने का ग्रामीणों ने प्रयास किया। न तो जेई ने फोन उठाया और न लाइनमैन ने। ऐसे में ग्रामीणों ने पुलिस को खबर की। पुलिस मौके पर पहुंची और फिर बड़ी मशक्कत के बाद आपूर्ति बंद कराई गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसउीएम कायमगंज और सीओ भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बिजली वालों पर लापरवाही का आरोप जड़ा। एसडीओ बिजली गौरव ने परिजनों क ो निगम की ओर से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया और लापरवाही के मामले में लाइनमैन को हटाने के लिए कह दिया। उन्होंने कहा कि इलाके की जो लाइन गड़बड़ है उसे ठीक भी कराया जाएगा जिससे कोई अनहोनी न हो सके। विरोध के चलते नहीं उठा शव भूपेंद्र की मौत से परिजनों और ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने करीब ढाई घंटे तक शव उठाने की हिम्मत नहीं की। सुबह 10 बजे जब घटना हुई तो 15 मिनट बाद ही परिजन पहुंच गए और इसके कुछ ही देर बाद शमसाबाद एसओ पुलिस बल के साथ पहुंचे। सुबह 11 बजे करीब एसडीएम और सीओ भी यहां आ गए। परिजन बिजली वालों पर लापरवाही के आरोप लगा रहे थे। एसडीएम ने बिगड़ती स्थिति को देखते हुए परिजनों क ो भरोसा दिया कि परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार और किसान दुर्घटना के तहत पांच लाख रुपए दिलवाने का कार्य होगा। वहीं एसडीओ बिजली ने भी मदद का भरोसा दिया। मृतक के पिता ओमप्रकाश रिटायर्ड शिक्षक हैं। अधिकारियों ने उनसे पूरी मदद दिलवाने की बात कही। लाइन का तार कैसे टूटा। इसको लेकर एसडीओ कायमगंज से पूरीरिपोर्ट तलब की गई है। इसमें जेई से लेकर लाइनमैन और जिस भी कर्मचारी की लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पहले ही एसडीओ को चेतावनी दी जा चुकी थी कि वह अपने क्षेत्र की लाइनों को ठीक ढग से देखें। कहीं जर्जर हों तो उसे बदलवाएं। जीएस कशेरवाल ,अधिशासी अभियंता ग्रामीण

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें