ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसभागार में ताला डालने पर बिफरे प्रधान

सभागार में ताला डालने पर बिफरे प्रधान

ब्लाक सभागार में ताला डाल दिए जाने से नाराज होकर प्रधानों ने बुधवार को यहां हंगामा खड़ा कर दिया। खंड विकास अधिकारी से प्रधानों की नोकझोंक हुई। प्रधानों ने सुविधा शुल्क मांगे जाने के भी आरोप जड़े। इसके...

सभागार में ताला डालने पर बिफरे प्रधान
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 21 Jun 2017 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक सभागार में ताला डाल दिए जाने से नाराज होकर प्रधानों ने बुधवार को यहां हंगामा खड़ा कर दिया। खंड विकास अधिकारी से प्रधानों की नोकझोंक हुई। प्रधानों ने सुविधा शुल्क मांगे जाने के भी आरोप जड़े। इसके साथ ही साथ टेक्निकल सहायक की तैनाती को लेकर भी सवाल खड़ा किया। काफी देर तक हंगामा चला। ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी ने ताला लगवा दिया। सुबह को जब प्रधानों को इसका पता चला तो उन्होंने कर्मचारियों से पूछा तो कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी की ओर इशारा कर दिया। इस पर प्रधान भड़क गए। प्रधान संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रधान, खंड विकास अधिकारी के कक्ष में पहुंचे और उनसे इसको लेकर विरोध जताया। बातचीत में तल्ख लहजे में वार्ता का दौर चला। कई बार नोकझोक भी हुई। पसियापुर के प्रधान पति बलराम ने बताया कि 21 दिन से मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ है। बछलैया के प्रधान के भाई अंकित ने बताया कि एक साल से मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ है जबकि तालाब पर काम हो चुका है। पहाड़पुर बैरागर के प्रधान हरिश्चंद्र के पुत्र ने कमीशनखोरी का आरोप लगाया। प्रधानों ने टेक्नीशियन सहायक की तैनाती को लेकर भी नाराजगी जताई। बीडीओ ने प्रधानों को बताया कि 13 न्याय पंचायतें हैं सात पर पीए हैं। छह के पास दो दो न्याय पंचायते ंहैं। उनका कहना है कि प्रधानो ने जो आरोप लगाए हैं वह गलत हैं। प्रधान स्वयं की तैनाती अपने ढंग से कराकर मनमाना कार्य करवाना चाहते हैं। यह सब नही होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी से कमीशनखोरी की कोई बात हो तो इसमें शिकायत करें। ताले के बारे में उन्होंने कहा कि पूरे दिन सभागार खुला रहता है। ऐसे में और भी लोग आकर बैठ जाते हैं। यह सब ठीक नहीं है। वहीं प्रधान पति कुंअरजीत के अलावा राजेश चतुर्वेदी, जगमोहन गंगवार, बृजराज गंगवार, रामलड़ैते आदि मौजूद रहे। बाद में प्रधान यहंा से चले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें