ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआमदनी के हिसाब से भिंड लाइन पर बढ़ाई जाएंगी ट्रेनें

आमदनी के हिसाब से भिंड लाइन पर बढ़ाई जाएंगी ट्रेनें

एडीआरएम का कहना है कि भिंड लाइन पर आमदनी के अनुसार ही ट्रेनें बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। जन प्रतिनिधियों की ओर से जो ट्रेनें बढ़ाने की मांग की गई है उसका पत्र रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है। मंत्रालय...

आमदनी के हिसाब से भिंड लाइन पर बढ़ाई जाएंगी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSat, 17 Jun 2017 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

एडीआरएम का कहना है कि भिंड लाइन पर आमदनी के अनुसार ही ट्रेनें बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। जन प्रतिनिधियों की ओर से जो ट्रेनें बढ़ाने की मांग की गई है उसका पत्र रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है। मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद ही ट्रेन बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि जयपुर-मथुरा एक्सप्रेस को वाया बाह बटेश्वरी आगरा चलाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री द्विवेदी ने बताया कि हावड़ा दिल्ली रेलमार्ग पर जितने भी लेबिल क्रॉसिंग हैं सभी पर आरओबी व आरयूबी प्रस्तावित हैं। इटावा मे जो भी क्रासिंग हैं, उन पर भी आरओबी व आरयूबी का काम जल्द शुरू होगा। कोच इंडीकेटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि ए-1 क्लास के स्टेशनों पर कोच इंडीकेटर लगाए जा रहे हैं। इसके बाद ए ग्रेड के स्टेशनों पर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमें ठेके पर व्यवस्था की जाएगी। इसी योजना में इटावा स्टेशन पर भी सफाई व्यवस्था सुधरेगी और मैन पावर भी बढ़ाई जाएगी। आए दिन रेलवे ट्रैक पर जो मवेशी कटने की घटनाएं होती हैं इस पर एडीआरएम ने कहा कि ऐसे प्वाइन्टों को चिह्नित किया गया है जहां पर फेंसिंग की व्यवस्था होगी और ट्रैक के किनारे घास न उगे इसके लिए विशेष कैमिकल का छिड़काव भी कराया जाएगा। मैनपुरी रेल लाइन पर जो अभी तक बीएलसी पर ट्रेन चलाई जा रही है उसे सिग्नल प्रणाली पर चलाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री द्विवेदी ने बताया कि स्टेशन अधीक्षक व वाणिज्य निरीक्षक से कहा गया है कि वह सफाई व्यवस्था के लिए विशेष प्रस्ताव बनाकर भेजें इसके लिए दस हजार रुपए अलग से उपलब्ध कराए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें