ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइटावा में दरोगा के घर लाखों की चोरी

इटावा में दरोगा के घर लाखों की चोरी

बसरेहर क्षेत्र के गांव बनकटी में दरोगा के घर से चार लाख की नकदी चोरी कर ली गई। इस वारदात से जहां गांव में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस को जानकारी होने पर महकमे में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड...

इटावा में दरोगा के घर लाखों की चोरी
Center,KanpurSat, 27 May 2017 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बसरेहर क्षेत्र के गांव बनकटी में दरोगा के घर से चार लाख की नकदी चोरी कर ली गई। इस वारदात से जहां गांव में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस को जानकारी होने पर महकमे में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ पड़ताल की। घटना संदिग्ध मान पुलिस रिपोर्ट दर्जकर जांच कर रही है। बनकटी निवासी धीरज सिंह उपनिरीक्षक के पद पर सहारनपुर में तैनात हैं। घर पर उनके पिता रणवीर और मां रामलली रहती हैं। रामलीला बसरेहर डाकघर में अभिकर्ता हैं, इस समय उनके पास करीब सैकड़ा भर आईडी खुली हुई हैं। महीने के अंत तक लोगों से पैसे लेकर वे डाकघर में जमा करती हैं। इस महीने भी उन्होंने ज्यादातर लोगों से रुपए ले लिए थे। रामलली ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने 50 हजार रुपए बैंक व 65 हजार डाकघर से निकाले थे। इन रुपयों को मिलाकर करीब 4 लाख रुपए एक बैग में भरकर उन्होंने घर में रख दिए। रात में वे छत पर सो गईं थीं और सुबह जब बैग देखा तो रुपए गायब मिले। माना जा रहा है चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसा और नकदी निकालकर चम्पत हो गया। बसरेहर थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने बताया की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शुरुआती जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, घर का कोई ताला भी नहीं टूटा और न ही किसी के घर में घुसने के संकेत मिले हैं। जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें