ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरेप पीड़िता बैठी भूख हड़ताल पर, सीओ ने दिया आश्वासन

रेप पीड़िता बैठी भूख हड़ताल पर, सीओ ने दिया आश्वासन

जसवंतनगर के गांव की रेप पीड़ित युवती ने परिजनों के साथ शुक्रवार कोकचहरी परिसर में न्याय न मिलने पर भूख हड़ताल पर बैठने का प्रयास किया। सीओ के आश्वासन देने पर पीड़ित परिवार घर वापस चला गया। तीन महीना...

रेप पीड़िता बैठी भूख हड़ताल पर, सीओ ने दिया आश्वासन
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाFri, 16 Jun 2017 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जसवंतनगर के गांव की रेप पीड़ित युवती ने परिजनों के साथ शुक्रवार कोकचहरी परिसर में न्याय न मिलने पर भूख हड़ताल पर बैठने का प्रयास किया। सीओ के आश्वासन देने पर पीड़ित परिवार घर वापस चला गया। तीन महीना पहले गांव निवासी युवती को एक युवक बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया था। इस सम्बन्ध में पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। शुक्रवार दोपहर पीड़ित युवती अपने मां-बाप के साथ कचहरी परिसर में आ गई और बरगद के पेड़ के नीचे भूख हड़ताल पर बैठ गई। उसका कहना था कि उसके साथ न्याय नहीं हुआ है। पुलिस ने मुकदमे में सिर्फ एक युवक का नाम लिखा जबकि उसके साथ गैंगरेप हुआ था। पीड़ित द्वारा भूख हड़ताल की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। कचहरी परिसर में सिविल लाइन एसओ देवेन्द्र सिंह और सीओ भरथना पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी भरथना ने पीड़ित युवती से समस्या पूछी और उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता को थाना पुलिस से कोई शिकायत है तो उसका निस्तारण किया जाएगा। इस मामले में थाना पुलिस आरोपी को जेल भेज चुकी है और पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर मजिस्टे्रट पीड़िता के दोबारा बयान लेने के लिए राजी हो जाते है तो थाना पुलिस को कोई समस्या नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें