ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएक लाख की सुपारी दे कराई थी किशोर की हत्या

एक लाख की सुपारी दे कराई थी किशोर की हत्या

युवक को लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते देख लेने पर किशोर की एक लाख की सुपारी देकर हत्या करा दी गई। भरथना क्षेत्र में गांव मुढै़ना में 13 सितम्बर को किशोर की हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि...

एक लाख की सुपारी दे कराई थी किशोर की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSat, 23 Sep 2017 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

युवक को लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते देख लेने पर किशोर की एक लाख की सुपारी देकर हत्या करा दी गई। भरथना क्षेत्र में गांव मुढै़ना में 13 सितम्बर को किशोर की हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि किशोर अंशू की हत्या युवक ने गांव में बदनामी के डर से कराई थी। भरथना क्षेत्र के गांव मल्हौसी में किशोर अंशू की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। अंशू ने सत्यवीर को गांव की लड़की के साथ रंगरेलियां मानते हुए देख लिया था। सत्यवीर को डर था कि अंशू गांव में यह बात फैला देगा, जिससे उसकी बदनामी हो जाएगी। इस पर सत्यवीर ने उसकी हत्या की योजना बनाई और हरगोविन्द को एक लाख रुपए देने का वायदा किया। 13 सितम्बर को दोनों ने मिलकर अंशू की फावड़े से हत्या कर दी। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गईं थी। एसओ जसवंतनगर जेपी पाल ने मुख्य आरोपी हरगोविन्द निवासी अहिकारपुर थाना को मल्हौसी पुल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी पर 2013 में एससी, एसटी एक्ट का पहला मामला भरथना में ही दर्ज किया गया था। वहीं 2014 में आरोपी के ऊपर गुंडाएक्ट की भी कार्रवाई की जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें