ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशग्रामीणों ने मंडी से पकड़वाया सरकारी अनाज

ग्रामीणों ने मंडी से पकड़वाया सरकारी अनाज

विकास खंड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत बराखेड़ा के गांव अड्डा तलैया के कोटा डीलर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में 25 कुंतल सरकारी खाद्यान्न का गेहूं भरकर गल्ला मंडी में बिक्री के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर को गांव वालों...

ग्रामीणों ने मंडी से पकड़वाया सरकारी अनाज
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाSat, 19 Aug 2017 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत बराखेड़ा के गांव अड्डा तलैया के कोटा डीलर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में 25 कुंतल सरकारी खाद्यान्न का गेहूं भरकर गल्ला मंडी में बिक्री के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर को गांव वालों ने पीछा कर मंडी में पकड़ लिया और इकदिल पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची इकदिल पुलिस ने सरकारी गेहूं को कब्जे में लेकर खाद्य इंस्पेक्टर को इसकी सूचना दी। मौके पर एसडीएम सदर भी पहुंच गए जिन्होंने कोटा डीलर के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए डीएम की संस्तुति के लिए फाइल भेजी है। इकदिल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बराखेड़ा के गांव अड्डा तलैया के कोटा डीलर राधेश्याम ने सरकारी खाद्यान्न का गेहूं बेचने के लिए इटावा गल्ला मंडी में भेज दिया। ड्राइवर ट्रैक्टर में 25 कुंतल लगभग 50 पैकेट गेहूं लेकर मंडी आ गया। गांव वालों को जब इसकी सूचना मिली तो ग्रामीण भी ट्रैक्टर के पीछे-पीछे मंडी पहुंच गए। मंडी पहुंचकर ग्रामीणों ने इकदिल थानाध्यक्ष अमित कुमार को इसकी सूचना दी। जिस पर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मंडी पहुंच गए और गेहूं को अपने कब्जे में ले लिया। थाने पहुंचे ट्रैक्टर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि यह गेहूं कोटा डीलर राधेश्याम का है जिसे बेचने के लिए उन्होंने मंडी भेजा था। वहीं थाने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि यह गेहूं सरकारी कोटे का है जिसे कोटेदार ने गरीब ग्रामीणों का न देकर मंडी में बेचने के लिए भेज दिया था। सरकारी गेहूं पकड़ने की सूचना पर खाद्य इंस्पेक्टर अशोक कुमार द्विवेदी भी इकदिल थाने पहुंच गए और उन्होंने गेहूं की बारीकी से जांच की। जांच में गेहूं सरकारी खाद्यान्न निकला। खाद्य इंस्पेक्टर ने कोटा डीलर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जांच रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंप दी है। शनिवार को इकदिल में थाना दिवस था जिसमें एसडीएम सदर सुभाष चन्द्र प्रजापति भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें