ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइटावा में बिजली कर्मी की लूटपाट के बाद हत्या

इटावा में बिजली कर्मी की लूटपाट के बाद हत्या

जसवंतनगर में बिजली कर्मचारी की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को कर्मचारी के गांव उतरई के पास फेंक दिया। सोमवार सुबह खेतों में शव पड़ा मिलने के बाद इलाके भर में हड़कंप मच गया। सूचना पर...

इटावा में बिजली कर्मी की लूटपाट के बाद हत्या
Center,KanpurMon, 29 May 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जसवंतनगर में बिजली कर्मचारी की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को कर्मचारी के गांव उतरई के पास फेंक दिया। सोमवार सुबह खेतों में शव पड़ा मिलने के बाद इलाके भर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के प्रयास किए। थोड़ी देर बाद शव की पहचान गांव के ही एक युवक के रूप में हुई। माना जा रहा है कि हत्यारों ने पहले युवक के साथ मारपीट की और फिर गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वॉड ने भी सुराग तलाशे। सोमवार सुबह जसवंतनगर क्षेत्र में हरकूपुरा से उतरई जाने वाले रोड के पास हरकू पुरा निवासी किसान लालता प्रसाद के खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। देखते ही देखते आसपास के गांवों में भी यह खबर आग की तरफ फैल गई। पुलिस के पहुंचने के बाद उतरई निवासी भारत सिंह भी पहुंचे और अपने 38 वर्षीय भाई देवेंद्र पाल सविता पुत्र मुरारी लाल का शव देखकर बिलख बिलख कर रोने लगे। उन्होंने बताया कि देवेंद्र पनकी बिजली विभाग में प्राइवेट तौर पर बिजली का काम करता था। वह रविवार शाम पनकी से वापस घर आ रहा था, मगर रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारों ने रुपए, मोबाइल व अन्य सामान भी लूट लिया। क्षेत्राधिकारी विजय बहादुर यादव, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने शिनाख्त होने के बाद शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड बुलवाकर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। एसएसपी भी पहुंचे और उन्होंने पुलिस टीम से पूरे मामले की जानकारी ली। उधर बिजली कर्मचारी की मौत से उसके परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें