ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइटावा में पढ़ाई में कमजोर छात्र ने की थी आत्महत्या

इटावा में पढ़ाई में कमजोर छात्र ने की थी आत्महत्या

भरथना के गांव मल्हौसी में 13 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में उसने पढ़ाई में कमजोर होने पर शिक्षकों द्वारा परिजनों से शिकायत करने पर जान देने की बात लिखी...

इटावा में पढ़ाई में कमजोर छात्र ने की थी आत्महत्या
हिन्दुस्तान टीम,इटावा औरैयाTue, 26 Sep 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

भरथना के गांव मल्हौसी में 13 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में उसने पढ़ाई में कमजोर होने पर शिक्षकों द्वारा परिजनों से शिकायत करने पर जान देने की बात लिखी है। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव को मिट्टी में दबा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जमीन खुदवाकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के ग्राम मल्हौसी निवासी हरगोविन्द तिवारी उर्फ संजय के छोटे पुत्र रजत तिवारी शुक्लागंज के एक स्कूल में कक्षा सात में पढ़ता था। टेस्ट में अंक कम आने और अगली परीक्षा के भय से उसने सोमवार रात फांसी लगा ली। उसका बड़ा भाई शिवम रात में खेत से घर लौटा तो उसे इसकी जानकारी हुई। परिजन कानपुर गए हुए थे। वे भी सूचना पर आनन-फानन में घर लौटे। सुबह परिजनों ने शव को खेत में दफना दिया। इसकी सूचना जब एसएसपी वैभव कृष्ण को हुई तो उन्होंने सीओ भरथना विकास जायसवाल को गांव भेजा। सीओ के साथ एसडीएम राजमणि मिश्रा, तहसीलदार जयकरन सिंह भी पहुंचे और शव को जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने पर गांव में हड़कम्प मच गया और गांव वाले अपने अपने घरों में घुस गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें