ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाबस स्टैंड में गंदगी देख बिफरे परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह

बस स्टैंड में गंदगी देख बिफरे परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह

रोडवेज बस स्टैंड में गंदगी फैली देख परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बिफर गये। टॉयलेट काफी गंदा था, तेज दुर्गंध आ रही थी। बस स्टैंड के चारों ओर चार दीवारी पर गंदगी फैली हुई थी। बस स्टैंड के दोनों गेट...

बस स्टैंड में गंदगी देख बिफरे परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह
हिन्दुस्तान टीम,एटाSat, 10 Jun 2017 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज बस स्टैंड में गंदगी फैली देख परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बिफर गये। टॉयलेट काफी गंदा था, तेज दुर्गंध आ रही थी। बस स्टैंड के चारों ओर चार दीवारी पर गंदगी फैली हुई थी। बस स्टैंड के दोनों गेट पर जलभराव था। उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई कराने को एआरएम संजीव कुमार को निर्देश दिये। शनिवार को कासगंज में भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। गुरुवार को बारिश होने के कारण बस स्टैंड में जलभराव था। बस स्टैंड और वर्कशॉप कई दशक पुराना होने के कारण सड़क से काफी नीचा हो चुका है। सड़क से नीचा होने के कारण पानी की निकासी पूरी तरह बंद है। इससे बारिश का पानी बस स्टैंड और वर्कशॉप में भर जाता है। बस स्टैंड के बाहर का नाला गंदगी से अटा हुआ है। कई साल से नाले की सफाई न होने से निकासी पूरी तरह बंद है। परिवहन मंत्री ने बस स्टैंड का टॉयलेट चेक करने के बाद प्लेटफॉर्म पर बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया। पानी की टंकी बहुत अधिक गंदी थी और उसके आसपास पान एवं गुटखा की पीक थी। इसे देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए एआरएम से तुरंत सफाई कराने और पानी की टंकी की पुताई कराने के निर्देश दिये। साथ ही शाम को वापसी में पुन: निरीक्षण करने पर आदेश पर अमल न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। मंत्री संग ये रहे मौजूद निरीक्षण के समय परिवहन मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डा. दिनेश वशिष्ठ, पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता एडवोकेट, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, सचिन उपाध्याय, पंकज चौहान, विश्वप्रताप सिंह, विनीत प्रकाश गुप्ता, रामनिवास राजूपत, विक्रांत माधौरिया आदि मौजूद थे। कमाई में अव्वल फिर भी बस स्टैंड और वर्कशॉप के भवन जर्जर एटा। निरीक्षण में एआरएम संजीव कुमार ने परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा एटा डिपो कमाई में अव्वल है इसके बाद भी बस स्टैंड और वर्कशॉप के भवन जर्जर हैं। एआरएम ने कहा वर्ष 2015-16 में एटा डिपो ने छह करोड़ 16 लाख रुपये की कमाई की। साथ ही इस साल सात माह में पांच करोड़ 48 लाख रुपये कमाई की है। अप्रैल माह में 47 लाख, मई माह में 88 लाख रुपये की कमाई की है। एआरएम ने कहा बस स्टैंड और वर्कशॉप के भवन के निर्माण को एस्टीमेट सहित प्रस्ताव शासन में लंबित है। वर्कशॉप के निर्माण को 92 लाख और बस स्टैंड के निर्माण के लिए एक करोड़ 39 लाख रुपये का प्रस्ताव है। परिवहन मंत्री ने प्रस्ताव का स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया है। शहर में पहुंचने पर परिवहन मंत्री का भव्य स्वागत एटा। कासगंज जाते समय शहर से गुजरे परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का भाजपाईयों ने भव्य स्वागत किया। भाजपाईयों ने मंत्री का चांदी का मुकुट एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सभासद प्रदीप भामाशाह, अरविन्द गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें