ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाएटा में कोतवाली नगर पुलिस पर चोरी के आरोपी को छोड़ने का आरोप

एटा में कोतवाली नगर पुलिस पर चोरी के आरोपी को छोड़ने का आरोप

शहर के मोहल्ला कुशवाह नगर में चार दिन पहले मकान से हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। पीड़ित ने कोतवाली नगर पुलिस पर चोरी के आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया है। इस मामले की पीड़ित ने सोमवार...

एटा में कोतवाली नगर पुलिस पर चोरी के आरोपी को छोड़ने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,एटाTue, 20 Jun 2017 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के मोहल्ला कुशवाह नगर में चार दिन पहले मकान से हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। पीड़ित ने कोतवाली नगर पुलिस पर चोरी के आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया है। इस मामले की पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी से की शिकायत में कुशवाह नगर के बाबू सिंह ने कहा है कि 15 जून की रात को वह परिवार के साथ मकान की छत पर सो रहे थे। रात में करीब तीन बजे जागने पर मकान में बिखरा सामान देख उनका माथा ठनक गया। शोर मचाने पर चोर भाग गये, साथ ही पड़ोसी एवं छत पर सो रहे परिजन नीचे आ गये। मकान में देखने पर मालूम हुआ कि चोर अलमारी का ताला तोड़कर साढ़े पांच हजार की नगदी, करीब 80 हजार रुपये कीमत के चांदी के जेवरात आदि सामान चोरी कर ले गये। भागते समय एक चोर का मोबाइल फोन रह गया। जानकारी पर पता चला कि वह फोन पड़ोस के ही युवक का था। इस पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही बाबू सिंह से तहरीर भी पुलिस ने ली, लेकिन चार दिन बीतने पर भी पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस हिसरात में रखे आरोपी को छोड़ दिया। वह लगातार कोतवाली नगर के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए टहला रही है। चोरी करते युवक पकड़ा एटा। पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव दरिगपुर निवासी किशनेन्द्र ने सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करते एक युवक को पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक पड़ोस के गांव नगला पूसा का ब्रजेश पुत्र भगवान सिंह है। इसे पुलिस के हवाले करते हुए किशनेन्द्र ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें