ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाबारह घंटे में हुए चार सड़क हादसों में चार नवयुवक की मौत

बारह घंटे में हुए चार सड़क हादसों में चार नवयुवक की मौत

बारह घंटे में हुए चार सड़क हादसों में चार नवयुवक की जान चली गई। इसमें रविवार की सुबह से शुरु हुए सड़क हादसों में चार घंटे के अंतराल में तीन नवयुवक की मौत हो गई। एक के बाद एक गंभीर हालत में पहुंचे घायल...

बारह घंटे में हुए चार सड़क हादसों में चार नवयुवक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,एटाSun, 18 Jun 2017 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बारह घंटे में हुए चार सड़क हादसों में चार नवयुवक की जान चली गई। इसमें रविवार की सुबह से शुरु हुए सड़क हादसों में चार घंटे के अंतराल में तीन नवयुवक की मौत हो गई। एक के बाद एक गंभीर हालत में पहुंचे घायल युवक के अंतिम सांस लेने पर रविवार को पूरे दिन जिला अस्पताल चीत्कारों से गूंजता रहा। नवयुवकों की मौत पर परिजनों को बिलखते देख हर किसी की आंख नम हो गई। पहली घटना में रविवार की सुबह करीब आठ बजे कासगंज रोड पर हिन्दुस्तान लीवर के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से कासगंज जिले के बढ़ारी वैश्य गांव के किरनपाल के 20 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर की मौत हो गई। नंदकिशोर कासगंज रोड स्थित चिकोरी प्लांट में नौकरी करता था। रात भर काम करने के बाद वह सुबह घर जाने को बस का इंतजार कर रहा था। हिन्दुस्तान लीवर के पास पुलिया निर्माण होने के कारण रास्ता सकरा होने एवं गहरे गड्डे होने से वहां से गुजर रही ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। इससे नंदकिशोर उसकी चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल नंदकिशोर को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दूसरी घटना सुबह करीब दस बजे एटा-सिकन्दराराऊ रोड पर गुलाबपुर गांव के पास हुई। इस घटना में मलावन थाना क्षेत्र के गांव छछैना निवासी लालमन का 20 वर्षीय पुत्र अरुण की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए अरुण के फुफेरे भाई की सोमवार को शादी है। इसलिए वह फुफेरे भाई की शादी की तैयारियां कराने को सिकन्दराराऊ क्षेत्र के गांव सराय पहले से पहुंच गया था। रविवार की सुबह वह बुआ के गांव सराय से अपनी बहिन को लेने के लिए स्कूटी से अपने गांव छछैना आ रहा था। रास्ते में गुलाबपुर गांव पहुंचने पर सामने से आ रही कैंटर ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही उसके गांव छछैना एवं बुआ के गांव सराय में कोहराम मच गया। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पिलुआ थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। तीसरी घटना जैथरा-कुरावली रोड पर बरना गांव के पास रविवार की दोपहर करीब बारह बजे हुई। इसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार 20 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र पुत्तूलाल की मौत हो गई। जबकि उसका हमउम्र साथी राहुल पुत्र अशोक गंभीर घायल है। जिसे आगरा भेजा गया है। हादसे का शिकार हुए दोनों युवक जैथरा थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर के निवासी हैं। रविवार की दोपहर दोनों युवक घर से बाजार खरीदारी करने को बाइक से कुरावली जा रहे थे। रास्ते में बरना गांव पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गये। गंभीर हालत में दोनों युवक को जिला अस्पताल लाया। जहां रक्तस्राव अधिक होने से विनोद ने दम तोड़ दिया। चौथी घटना हाईवे स्थित मलावन कस्बा की है। इसमें शनिवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे रोडवेज बस की टक्कर से 28 वर्षीय सतेन्द्र पुत्र जगदीश की मौत हो गई। जोकि मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर का निवासी है। देर रात को सतेन्द्र बाइक से शहर से गांव जा रहा था। जो मलावन कस्बा पहुंचने पर रोडवेज बस की चपेट में आ गया। मौके पर ही मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें