ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटचित्रकूट में मोबाइल की दुकान से लाखों का माल पार

चित्रकूट में मोबाइल की दुकान से लाखों का माल पार

पुलिस अमावस्या मेले की सुरक्षा में जुटी रही, वहीं चोरों ने पर्यटक तिराहा के पास से एक मोबाइल की दुकान से लाखों का माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंची 100 डायल ने जांच पड़ताल की। सीतापुर चौकी व कर्वी...

चित्रकूट में मोबाइल की दुकान से लाखों का माल पार
Center,KanpurThu, 25 May 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अमावस्या मेले की सुरक्षा में जुटी रही, वहीं चोरों ने पर्यटक तिराहा के पास से एक मोबाइल की दुकान से लाखों का माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंची 100 डायल ने जांच पड़ताल की। सीतापुर चौकी व कर्वी कोतवाली में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। घटना बुधवार रात सीतापुर पर्यटक तिराहे में शिवरामपुर रोड पर हुई। यहां व्यापारी रामसिंह की दुकान का टीनशेड़ तोड़कर चोर अन्दर घुसे और दुकान से उसका करीब एक लाख रुपए का सामान पार कर दिया। एक लैपटाप, 10 नये मोबाइल, 15 ग्राहकों के मोबाइल व अन्य सामान चोरों ने गायब किया है। सबसे बड़ी दिक्कत ग्राहकों के मोबाइल फोन की है कि उनकी भरपाई कैसे होगी। व्यापारी ने बताया कि चंद कदम की दूरी पर अमावस्या मेले में पूरी रात पुलिस ड्यूटी में रही। वह शाम को सात बजे दुकान बंद कर घर गया था और सुबह दुकान खोला तो सामान गायब था। इस घटना की जानकारी मिलने पर व्यापारी नेता शानू गुप्ता, राजेश, शिवम गुप्त, शिवकुमार, जय भवानी, रामलखन आदि ने नाराजगी जताई। चोरी की घटनाओं में बढोत्तरी अमावस्या मेले के दौरान हो जाती है। भीड़ का फायदा उठाकर शातिर घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। पर्यटक चौराहे में हुई चोरी से यहां के व्यापारियों में दहशत है। पहले भी कई चोरियां इस इलाके में हो चुकी हैं। चौकी प्रभारी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें