ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटचित्रकूट में लूट के आरोपी को पकड़ने आई भोपाल पुलिस को घेरा

चित्रकूट में लूट के आरोपी को पकड़ने आई भोपाल पुलिस को घेरा

बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए लूट के आरोपी को पकड़ने आई भोपाल पुलिस एक बार फिर पब्लिक के आक्रोश का शिकार बनते-बनते बची। तीरमऊ के युवक को बीच चौराहे पर पकड़ा तो लोगों ने घेर लिया और परिचय बताने के बाद...

चित्रकूट में लूट के आरोपी को पकड़ने आई भोपाल पुलिस को घेरा
Center,KanpurMon, 22 May 2017 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए लूट के आरोपी को पकड़ने आई भोपाल पुलिस एक बार फिर पब्लिक के आक्रोश का शिकार बनते-बनते बची। तीरमऊ के युवक को बीच चौराहे पर पकड़ा तो लोगों ने घेर लिया और परिचय बताने के बाद पुलिस को सूचना देकर ही ले जाने का भरोसा मिलने पर छोड़ा। घटना सोमवार दोपहर कर्वी के पटेल तिराहा में हुई। यहां गांव तीरमऊ निवासी रामसेवक शुक्ला भोपाल को सादे डेस में स्कार्पियो से पहुंची भोपाल पुलिस ने पकड़ लिया। बीच चौराहे में बाइक सवार युवक को पकड़ रहे भोपाल पुलिस को बदमाश समझ चौराहे में मौजूद लोगों ने घेर लिया। इस पर गाड़ी सवार लोगों ने पद नाम के साथ परिचय दिया। इनमें सिर्फ एक खाकी वर्दी में था। जिस स्कार्पियो का प्रयोग हुआ वह जिले से ही किराए पर ली गई थी। कोतवाली जाने की बात भी कही। बताया गया कि रामसेवक का अपने रिश्तेदार महेंद्र से जमीन विवाद चल रहा है। बताया गया कि भोपाल के मंडीदीप थाने में पिछले दिनों लूट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद मप्र की पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। यह दूसरी घटना है जब मप्र की पुलिस ने बिना बताए युवक को पकड़ा। दो साल पहले व्यापमं मामले में पूछताछ के लिए विधायक के बेटे को पकड़ने का प्रयास हुआ था जिसे शहर के लोगों ने घेर कर छुड़ाया था। उस समय भी मप्र पुलिस ने कोतवाली में सूचना नहीं दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें