ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटचित्रकूट में दूषित पानी से 40 बीमार

चित्रकूट में दूषित पानी से 40 बीमार

गांव कसहाई के मजरा कंुजनपुरवा में दूषित पानी पीने से 24 घंटे में बच्चों समेत 40 लोग बीमार हो गए। बताया गया कि सभी डायरिया से पीड़ित हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को सीएमओ ने...

चित्रकूट में दूषित पानी से 40 बीमार
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटSat, 10 Jun 2017 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव कसहाई के मजरा कंुजनपुरवा में दूषित पानी पीने से 24 घंटे में बच्चों समेत 40 लोग बीमार हो गए। बताया गया कि सभी डायरिया से पीड़ित हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम के साथ गांव जाकर गलियों और नालियों में डीडीटी का छिड़काव कराया। बताते हैं कि गांव में सरकारी ट्यूबवेल का कनेक्शन है। पाइप लाइन से वाटर सप्लाई की जाती है। 15 दिन से ट्यूबवेल खराब है। तीन दिन से गल्ला मंडी से गांव में जलापूर्ति की जा रही है, जिसमें गंदा पानी आ रहा था। इसी पानी के पीने से लोग बीमार पड़ गए। गांव में चार हैंडपंप हैं, जिसमें दो का पानी दूषित है। बाकी दोनों सालभर से खराब हैं। गांव में अर्चना (10), फूलमती (40), निर्मला (16), चुन्ना (60), आशा (25), लक्ष्मी (30), तीरथ (4), कल्लू (22), अभिषेक (12), पुष्पा (25) समेत 40 लोग डायरिया से पीड़ित हो गए। शुक्रवार शाम इन सभी को एक साथ अचानक उल्टी-दस्त शुरू हुए। शनिवार को सीएमओ रामजी पाण्डेय ने शिवरामपुर सीएचसी की टीम को लेकर गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों को दवा दी और नालियों में डीडीटी का छिड़काव कराया। लोगों का कहना है कि गल्ला मंडी पानी टंकी से आ रहे पानी में छोटे-छोटे कीटाणु भी। इसकी सूचना भी जल निगम व जल संस्थान को दी गई लेकिन कुछ नहीं किया गया। मजबूरी में प्रदूषित पानी ही पीना पड़ा। जल संस्थान के प्रभारी एक्सईएन सुरेश चन्द्र का कहना है कि पानी की टंकी में ब्लीचिंग डाली गई है। पानी स्वच्छ है। सूचना पर पानी की जांच भी कराई गई। बीमारी गंदगी व किसी अन्य कारणों से फैली होगी। गांव का सरकारी ट्यूबवेल जल्द चालू कराकर पानी आपूर्ति की जाएगी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें