ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीपूर्व प्रधान के खिलाफ मिली 6 लाख 72 हजार रुपये की अनियमितता

पूर्व प्रधान के खिलाफ मिली 6 लाख 72 हजार रुपये की अनियमितता

विकास खण्ड के गौरी ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान मुनियां देवी विरुद्ध ग्राम पंचायत की 6 लाख 72 हजार रुपये गबन कर लिये जाने की जांच रिपोर्ट जांच अधिकारियों ने दी है। इस रिपार्ेट के बाद पूर्व प्रधान की...

पूर्व प्रधान के खिलाफ मिली 6 लाख 72 हजार रुपये की अनियमितता
Center,VaranasiSat, 27 May 2017 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

विकास खण्ड के गौरी ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान मुनियां देवी विरुद्ध ग्राम पंचायत की 6 लाख 72 हजार रुपये गबन कर लिये जाने की जांच रिपोर्ट जांच अधिकारियों ने दी है। इस रिपार्ेट के बाद पूर्व प्रधान की मुश्किलें बढ़ गई है। ग्राम पंचायत में सम्मिलित ग्राम कमती के लालजी पाठक ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत से खर्च की गई धनराशि का विवरण मांगने के बाद पूर्व प्रधान पर सरकारी धन के गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर डीआरडीए के सहायक अभियंता एससी अस्थाना तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ओमप्रकाश यादव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। इन अधिकारियों ने लालजी पाठक के लगाये गये 12 आरोपों की जांच की। जांच के बाद अधिकारियों ने पूर्व प्रधान मुनिया देवी के विरुद्घ 6 लाख 72 हजार रुपये के गबन की पुष्टि की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें