ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीअतिक्रमण नहीं हटने पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

अतिक्रमण नहीं हटने पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

निर्देश के बावजूद लेखपालों द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में हीलाहवाली बरतने पर एसडीएम विकास सिंह ने नाराजगी जताई। शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे फरियादियों ने अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग...

अतिक्रमण नहीं हटने पर होगी कार्रवाई: एसडीएम
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 21 Jul 2017 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्देश के बावजूद लेखपालों द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में हीलाहवाली बरतने पर एसडीएम विकास सिंह ने नाराजगी जताई। शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे फरियादियों ने अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग किया । एसडीएम ने एक सप्ताह के अंदर अवैध अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एंटी भू माफिया टीम का गठन तहसील स्तर पर किया गया है। तहसील प्रशासन द्वारा लेखपालों के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद एसडीएम कार्यालय में अवैध अतिक्रमण की शिकायत आने पर एसडीएम ने लेखपालों के खिलाफ नाराजगी जताया। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई न करने पर निलंबित करने की चेतावनी दी है। वही एसडीएम के फरमाने से लेखलापों में हड़कम्प मचा है। इस बाबत एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का लेखपालों को निर्देश दिये गये है। लापरवाही पर लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें