ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौली700 लाभार्थियों को मिलेगा शहरी शौचालय का लाभ

700 लाभार्थियों को मिलेगा शहरी शौचालय का लाभ

चंदौली नगर पंचायत क्षेत्र के 700 लाभार्थियों को शहरी शौचालय योजना का लाभ मिलेगा। योजना के लिए करीब 2300 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें 700 पात्रों के आवेदन स्वीकृत किए गए। वहीं 170 लाभार्थियों...

700 लाभार्थियों को मिलेगा शहरी शौचालय का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 18 Oct 2017 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली नगर पंचायत क्षेत्र के 700 लाभार्थियों को शहरी शौचालय योजना का लाभ मिलेगा। योजना के लिए करीब 2300 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें 700 पात्रों के आवेदन स्वीकृत किए गए। वहीं 170 लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त का भुगतान भी कर दिया गया है। लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए दो किश्तों में 8000 रुपये धनराशि का भुगतान किया जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2017-18 में सदर नगर पंचायत में 1074 शहरी शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए पात्र व्यक्तियों को विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके पश्चात आवेदकों के आवेदन पत्रों की जांच के साथ ही विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से स्थलीय निरीक्षण भी किया जाता है। इस दौरान पात्र पाए जाने पर योजना के लिए चयन किया जाता है। नगर पंचायत क्षेत्र में शहरी शौचालय के लिए इस बार करीब 2300 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें सत्यापन के बाद करीब 700 पात्रों का चयन योजना के लिए किया गया। इसमें 170 लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किश्त के रूप में 4 हजार रुपये धनराशि का भुगतान भी कर दिया गया है। वहीं नगर पंचायत प्रशासन ने शेष 530 लाभार्थियों के खाते में भी पहली किश्त के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सम्बंध में ईओ नगर पंचायत राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आवेदन पत्रों की जांच और भौतिक सत्यापन के बाद पात्रों का चयन कर शहरी शौचालय योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें