ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीआरपीएफ के सामने मालगाड़ी के टैंकर से पेट्रोल चोरी

आरपीएफ के सामने मालगाड़ी के टैंकर से पेट्रोल चोरी

0 बरौनी से मुगलसराय जा रहा मालगाड़ी का रैक खड़ा हो गया था लूप लाइन में 0 पेट्रोल लदे रैक खड़ा होते ही घंटों हुआ तेल चोरी, आरपीएफ बनी रही मूकदर्शक फोटो नंबर 10: सकलडीहा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन...

आरपीएफ के सामने मालगाड़ी के टैंकर से पेट्रोल चोरी
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 20 Jun 2017 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

0 बरौनी से मुगलसराय जा रहा मालगाड़ी का रैक खड़ा हो गया था लूप लाइन में 0 पेट्रोल लदे रैक खड़ा होते ही घंटों हुआ तेल चोरी, आरपीएफ बनी रही मूकदर्शक फोटो नंबर 10: सकलडीहा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में खड़ी पेट्रोल लदे टैंकर से तेल निकालते युवक। सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद सकलडीहा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में पेट्रोल लदे मालगाड़ी के रैक से सोमवार को सैकड़ों लीटर तेल चोरी हुआ। लेकिन तेल चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। वही स्टेशन प्रशासन व आरपीएफ के जवान मूकदर्शक बने रहे। पूछे जाने पर डिप्टीएसएस ने बताया कि तेल चोरी का मामला संज्ञान में नहीं है। बरौनी से पेट्रोल से लदी मालगाड़ी का रैक मुगलसराय जा रहा था। सोमवार की सुबह सिग्नल न होने पर मालगाड़ी के रैक को शाम पांच बजे तक सकलडीहा स्टेशन के समीप लूप लाइन में खड़ा कर दिया गया। मालगाड़ी का रैक जैसे ही खड़ा हुआ, तेल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया। आनन फानन में दर्जनभर युवक गैलन व डब्बा में टैंकर से तेल निकालना शुरू कर दिये। वही स्टेशन पर तैनात जीआरपी व आरपीएफ के जवान गायब मिले। हालांकि इस दौरान यात्रियों ने शिकायत भी किया, बावजूद तेल चोरी पर लगाम नहीं लगाया गया। डिप्टीएसएस नवल किशोर सिंह ने बताया कि सिग्नल न होने के कारण मालगाड़ी का रैक लूप लाइन में खड़ा कर दिया गया था। हालांकि तेल चोरी होने का मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें