ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरबिजली कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने को महिलाओं का प्रदर्शन

बिजली कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने को महिलाओं का प्रदर्शन

नगर की भारद्वाज कालौनी की सैकड़ों महिलाओं ने बिजली कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई करने की मांग की। पावर कॉरपोरेशन के जेई ने कालोनी के 8 नामजद...

बिजली कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने को महिलाओं का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरWed, 23 Aug 2017 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर की भारद्वाज कालौनी की सैकड़ों महिलाओं ने बिजली कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई करने की मांग की। पावर कॉरपोरेशन के जेई ने कालोनी के 8 नामजद समेत 18 अज्ञात महिला व पुरुषों के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार को नगर के भारद्वाज कालौनी द्वितीय की सैकड़ों महिलाओं ने सावित्री देवी जिलाध्यक्ष आगंनबाड़ी संघ के नेतृत्व में एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि 13 अगस्त की दोपहर कालौनी में महिलाएं घरों में अकेली थीं। तभी 20-22 लोग कई टोली बनाकर बिना परिचय दिये घरों में घुस आये। घरों में घुसने के साथ ही वह मोबाइल से महिलाओं की वीडियो बनाने लगे। पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया, जिससे छोटे बच्चों में भय के कारण चीख-पुकार मच गई, महिलाओं द्वारा विरोध करने पर उन्होंने अभद्रता करने का प्रयास किया। शोर सुनकर कालोनी के लोग एकत्रित हो गये, लोगों द्वारा पूछे जाने पर उनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि वह अधिशासी अभियन्ता हैं, तथा उसके साथ एसडीओ, जेई और बिजली कर्मचारी है। विद्युत चेकिंग क लिए आये हैं। महिलाओं ने इस संदर्भ में कोतवाली में तहरीर दी थी किन्तु अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ने महिलाओं की समस्या सुनकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर दो दिन में समस्या का निस्तारण करने की बात कही। ज्ञापन पत्र पर अनु शर्मा, राजकुमारी, रेखा, प्रीति चौधरी निर्मला, मधुबाला, विमलेश देवी, नीतू हेमलता, रूकमणी, गुडडी, वंदना, अंशु राघव, अंजली, पूनम, मीनू, हेमलता नफीसा आदि महिलाओं ने हस्ताक्षर किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें