ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरबाइक सवार तीन लोगों की मौत पर बवाल, पथराव, वाहनों में तोड़फोड़

बाइक सवार तीन लोगों की मौत पर बवाल, पथराव, वाहनों में तोड़फोड़

कोतवाली क्षेत्र स्थित जेवर मार्ग पर गांव नूरपुर के मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक मासूम समेत तीन की मौत होना बताया गया है। हादसे को लेकर गुस्साए लोगों ने बवाल...

बाइक सवार तीन लोगों की मौत पर बवाल,  पथराव, वाहनों में तोड़फोड़
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 21 Aug 2017 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र स्थित जेवर मार्ग पर गांव नूरपुर के मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक मासूम समेत तीन की मौत होना बताया गया है। हादसे को लेकर गुस्साए लोगों ने बवाल कर दिया। पुलिस पर पथराव के बाद पीसीआर को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया और ट्रक को आग लगा दी। लेकिन आग को तुरंत ही बुझा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को नहीं उठने दिया। बवाल को देख कई थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात है। जिस कारण सिकंदराबाद जेवर मार्ग पर वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। गांव नूरपुर निवासी बिरजू उर्फ ब्रजपाल के पुत्र योगेश की ससुराल अलीगढ़ जनपद के थाना चंडौस के गांव ताजपुर में हैं। बताया जाता है कि योगेश के पुत्र का सोमवार को जन्मदिन था। जिसमें ससुराल पक्ष के लोग आए थे। देर शाम करीब साढे सात बजे बाइक सवार एक व्यक्ति मासूम समेत दो लोगों के साथ गांव वापस लौट रहा था। सिकंदराबाद-जेवर मार्ग स्थित गांव नूरपुर के मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें तीनों बुरी तरह कुचल गए। सूचना पर भारी तादात में ग्रामीण एकत्र हो गए। आरोप है कि पुलिस सूचना के बाद भी लेट पहुंची। उधर, पीछा करने पर चालक कुछ ही दूरी पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग लगा दी और मौके पर पहुंची पीसीआर जीप पर पथराव कर जाम लगा दिया। जिससे जीप क्षतिग्रस्त हो गई और दरोगा समेत सिपाही घायल होने पर किसी तरह जान बचाकर भागे। बवाल की आशंका पर कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव नहीं उठने दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे। लेकिन आक्रोश को देख मौके पर जाने की हिमाकत नहीं जुटा रहे थे। जबकि सिकंदराबाद व ककोड़ से वाहनों का संचालन बंद रूट डायवर्ट किया था। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें