ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरमालागढ़ में सांप्रदायिक बवाल, धर्म स्थल पर पथराव

मालागढ़ में सांप्रदायिक बवाल, धर्म स्थल पर पथराव

अगौता थाना क्षेत्र के गांव मालागढ़ में बुधवार को एक व्हाटसएप पर आई आपत्तिजनक वीडियो को लेकर गुरुवार शाम सांप्रदायिक संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने के साथ जमकर पथराव हुआ। एक पक्ष ने...

मालागढ़ में सांप्रदायिक बवाल, धर्म स्थल पर पथराव
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 15 Jun 2017 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अगौता थाना क्षेत्र के गांव मालागढ़ में बुधवार को एक व्हाटसएप पर आई आपत्तिजनक वीडियो को लेकर गुरुवार शाम सांप्रदायिक संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने के साथ जमकर पथराव हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के धर्म स्थल पर पत्थर बरसा दिये। इसमें दो लोग घायल हुए हैं। पांच थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है। गांव मालागढ़ में बुधवार शाम एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो व्हाटसएप पर वायरल कर दी थी। जिसमें दोनों समुदाय के लोगों में कहासुनी के बाद समझौता हो गया था। आरोप है कि गुरुवार की शाम इसी मामले को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने एक समुदाय के दो युवकों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और जमकर पथराव होने लगा। दूसरे समुदाय के लोगों का आरोप है कि एक समुदाय ने उनके धर्म स्थल में घुसकर पत्थरबाजी की है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीओ सिकन्द्राबाद समेत छह थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और मौके पर लगी भीड़ को लाठी फटकार कर तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए सीओ और नायब तहसीलदार गांव में केंप किये हुए हैं। एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि दो पक्षों के बच्चों में विवाद हो गया था। गांव के गणमान्य लोगों ने मामले को सुलझा लिया है। गांव में सीओ समेत पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल गांव में पूरी तरह से शांति है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें