ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरपुलिस मुठभेड़ में अन्नी गुर्जर के इनामी भाई उमेश को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में अन्नी गुर्जर के इनामी भाई उमेश को लगी गोली

थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद डा.अतर सिंह से रंगदारी मांगने और गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार इनामी उमेश गुर्जर को दबोच लिया। पुलिस से मुठभेड़ में उमेश गुर्जर के पैर में गोली भी लगी है। उसे...

पुलिस मुठभेड़ में अन्नी गुर्जर के इनामी भाई उमेश को लगी गोली
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 21 Aug 2017 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद डा.अतर सिंह से रंगदारी मांगने और गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार इनामी उमेश गुर्जर को दबोच लिया। पुलिस से मुठभेड़ में उमेश गुर्जर के पैर में गोली भी लगी है। उसे अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पकड़ा गया आरोपी उमेश वेस्ट यूपी के शातिर बदमाश अन्नी गुर्जर का बड़ा भाई है। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि शनिवार की रात एक सूचना पर थाना प्रभारी औरंगाबाद तेज सिंह और स्वाट टीम प्रभारी श्यामवीर सिंह ने लखावटी मध्य गंगनहर स्थित गांव गंगहारी के पास चेकिंग शुरू कर दी। रात करीब दस बजे गांव बहादुरपुर पसौली की ओर से आती बाइक को पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवार बदमाश ने फायरिंग शुरू करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने भी जबावी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में बाइक पर बैठे बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी शिनाख्त उमेश गुर्जर पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी गांव खनौदा थाना औरंगाबाद के रूप में हुई। घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने बदमाश के पास से बिना नंबर की काले रंग की अपाची बाइक, एक तमंचा, चार कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि 1 दिसंबर 2016 को रंगदारी न देने पर औरंगाबाद के डा.अतर सिंह को गोली मार दी गई थी। डा.अतर सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उस मामले में उमेश वांछित चल रहा था और उस पर बुलंदशहर पुलिस की ओर से पांच हजार का इनाम घोषित था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें