ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरसांसद-विधायक ने किया 33/11 उपकेन्द्र का लोकार्पण

सांसद-विधायक ने किया 33/11 उपकेन्द्र का लोकार्पण

कस्बे के लिए अलग बने 33/11 केवी बिजली उपकेन्द्र का सांसद डा.भोला सिंह व विधायक देवेन्द्र लोधी ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद और विधायक का क्षेत्र वासियों ने आभार प्रकट करते हुए...

सांसद-विधायक ने किया 33/11 उपकेन्द्र का लोकार्पण
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 24 Sep 2017 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे के लिए अलग बने 33/11 केवी बिजली उपकेन्द्र का सांसद डा.भोला सिंह व विधायक देवेन्द्र लोधी ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद और विधायक का क्षेत्र वासियों ने आभार प्रकट करते हुए जोरदार स्वागत किया। शनिवार को थाने के पास बने बिजली उपकेन्द्र का लोकार्पण करने के बाद स्वागत समारोह में सांसद डा. भोला सिंह ने कहा कि गैर भाजपा सरकारों ने जात-पात की राजनीति करके देश व प्रदेश को लूटा है। देश की आजादी के बाद भी सन 2014 तक प्रदेश में 185 गांव अंधेरे में डूबे हुए थे। वहां के लोगों ने भाजपा सरकार आने पर अपने गांवों में बिजली देखी है। और कहा कि माया सरकार ने 21 चीनी मिल कौड़ियों के दामों में बेच दिये, इससे किसान परेशान था। योगी सरकार ने किसान हित में वेव शुगर मिल को इसी सत्र में चलाने का फैसला लिया है। विधायक एडवोकेट देवेन्द्र लोधी ने प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि खरकाली से बाबूगढ मार्ग की खस्ता हालत को सपा, बसपा ने भी दर किनार कर दिया था उस पर निर्माण कार्य अगले माह शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूरन चंद सैनी ने तथा संचालन मंडल अध्यक्ष नीरज चौधरी ने किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, पूर्व चेयरमैन विजयवीर सिरोही, अब्बू प्रधान, मनोज प्रधान, कमल कान्त कौशिक, कल्पित, पवन पूर्व प्रमुख, अजीत प्रधान, नरहरि वत्स, मुकेश बंसल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें