ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरबारिश से दूसरे दिन भी ठप रही 300 से अधिक गांवों की बिजली

बारिश से दूसरे दिन भी ठप रही 300 से अधिक गांवों की बिजली

क्षेत्र में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। शनिवार को भी जिले में बारिश के कारण लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। ट्रांसफार्मर व लाइनों में फाल्ट होने से...

बारिश से दूसरे दिन भी ठप रही 300 से अधिक गांवों की बिजली
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 24 Sep 2017 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। शनिवार को भी जिले में बारिश के कारण लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। ट्रांसफार्मर व लाइनों में फाल्ट होने से दूसरे दिन भी 300 से अधिक गांवों की बिजली पूरी तरह से चरमराई रही। बिजली न मिलने से देहात क्षेत्रों में ज्यादा बुरे हालात हैं। क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से बरसात शुरू हो गई थी। शनिवार को बरसात का कहर जारी और पूरे दिन बरसात होती रही। लगातार दो दिन बरसात होने से उपभोक्ताओं का हाल-बेहाल है। दूसरे दिन भी 300 से अधिक गांवों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई रही। देहात क्षेत्रों में लोगों को दो दिन से बिजली नहीं मिल रही है। जिससे उन्हें रात भर अंधेरे में रहना पड़ रहा है। शनिवार सुबह भी देहात क्षेत्रों में जगह-जगह लाइनों में फाल्ट होने से सुबह छह बजे लाइट चली गई थी। इसके बाद लोगों को पूरी रात बिजली संकट से जूझना पड़ा। देहात क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते बिजली घरों में पानी भर गया और अफसरों को बिजली सप्लाइ बंद करनी पड़ी। यही हाल नगर क्षेत्र में देखने को मिला। बारिश के चलते सुबह से लाइट का आना-जाना रहा। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों से जूझना पड़ा। फाल्टों को ठीक करने के लिए पावर कॉरपोरेशन के अफसर भी बारिश बंद होने का इंतजार देखते रहे। बारिश के चलते लाइनों में फाल्ट होने के कारण यह परेशानी आ रही है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। फाल्ट ठीक करने के लिए गांवों में कर्मचारियों की टीम बनाकर भेज दी गई है। सभी फाल्टों को जल्द ठीक करा दिया जाएगा। डीसी शर्मा, एक्सईएन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें