ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरहाईटेंशन तार टूटने से युवक की मौत, हंगामा

हाईटेंशन तार टूटने से युवक की मौत, हंगामा

समसपुर गांव में गुरुवार रात टूटे हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

हाईटेंशन तार टूटने से युवक की मौत, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 23 Sep 2017 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

समसपुर गांव में गुरुवार रात टूटे हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार देर रात गांव समसपुर निवासी संजय (32) अपने घर से घेर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक टूटे हाईटेंशन लाइन के तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। शुक्रवार सुबह घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसडीओ शिवकुमार ने किसी तरह समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जंक्शन चौकी प्रभारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें