ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरसंपत्ति विवाद में बड़े भाई की गोलियां बरसाकर हत्या

संपत्ति विवाद में बड़े भाई की गोलियां बरसाकर हत्या

कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर कलां में संपत्ति विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने मृतक के 10वर्षीय पुत्र और उसके साले की भी हत्या का...

संपत्ति विवाद में बड़े भाई की गोलियां बरसाकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 24 Jul 2017 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर कलां में संपत्ति विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने मृतक के 10वर्षीय पुत्र और उसके साले की भी हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। गांव बुढ़ानपुर कलां निवासी राजकिशन उर्फ कृष्णा (35 वर्ष) दिल्ली नगर निगम में चपरासी के पद पर तैनात था। कई साल पूर्व राजकिशन के माता पिता का निधन हो गया था। राजकिशन का अपने छोटे भाई पंकज कुमार से दिल्ली स्थित एक मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को मकान के बंटवारे को लेकर गांव में मंदिर पर पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में राजकिशन अपने पुत्र राज(10 वर्ष) और अपने साले जितेन्द्र को लेकर पहुंचा था। पंचायत के दौरान बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद को लेकर आक्रोशित पंकज ने तमंचा निकालकर बड़े भाई राजकिशन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उसने राजकिशन की कनपटी पर एक गोली तथा सीने में दो गोली मार दी। इससे पंचायत में भगदड़ मच गई। राजकिशन की हत्या के बाद आरोपी ने उसके पुत्र राज और साले जितेंद्र पर भी फायर किया। दोनों ने किसी तरह झाड़ियों में छिपकर जान बचाई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि संपत्ति विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हत्यारोपी भाई फरार है, जिसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही हैं। तीन मासूमों को रोता-बिलखता छोड़ गया राजकिशन मृतक राजकिशन अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि राजकिशन के सबसे बड़े पुत्र राज की उम्र महज दस वर्ष है। इसके अलावा हिमांशु (9 वर्ष) और एक पुत्री बुलबुल (7 वर्ष) हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें