ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबिना कोविड जांच रिपोर्ट के मतणना स्‍थल पर प्रवेश नहीं

बिना कोविड जांच रिपोर्ट के मतणना स्‍थल पर प्रवेश नहीं

बिना कोरोना जांच कराये पंचायत चुनाव मतगणना स्थल पर प्रवेश न दिये जाने सम्बंधी प्रशासन के फरमान के बाद लोग भारी संख्या में जांच कराने पहुंच रहे हैं।...

बिना कोविड जांच रिपोर्ट के मतणना स्‍थल पर प्रवेश नहीं
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 27 Apr 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बिना कोरोना जांच कराये पंचायत चुनाव मतगणना स्थल पर प्रवेश न दिये जाने सम्बंधी प्रशासन के फरमान के बाद लोग भारी संख्या में जांच कराने पहुंच रहे हैं। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल बुलाना पड़ा।

दो दिन पहले बिना कोराना जांच कराये किसी भी प्रत्याशी अथवा मतगणना अभिकर्ता को पंचायत चुनाव मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश न दिये जाने सम्बंधी आदेश जारी किये गये थे। जिसके चलते पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों तथा समर्थकों में कोरोना जांच कराने की होड़ लगी हुई है। मंगलवार को यहां सीएचसी परिसर में कोरोना सम्बंधी जांच कराने के लिये लोगों की भारी भीड़ रही।

पंजीकरण फार्म भरने से जांच प्रक्रिया तक लोगों में आपाधापी रही तथा भीड़ बेकाबू हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिसबल ने भीड़ को नियंत्रित किया। सीएचसी प्रभारी डा. सर्वेश निराला नेएकत्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल के मौके पर पंहुचने की पुष्टि करते हुये कहा कि मंगलवार को एंटीजन किट द्वारा 178 लोगों की जांच की गई, जिनमें 1 व्यक्ति संक्रमित मिला तथा आरटीपीसीआर प्रणाली के तहत 156 लोगों के सैम्पल एकत्र करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये। उन्होंने लोगों से कोरोना बचाव सम्बंधी निर्धारित नियमों को कड़ाई के साथ अनुपालन करने का आह्वान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें