ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरअब गांव में घुसने पर नहीं होगा गंदगी का दीदार, चमकेंगे गांव

अब गांव में घुसने पर नहीं होगा गंदगी का दीदार, चमकेंगे गांव

जिले में आज स्वच्छता दीप उत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। गांव-गांव स्वच्छता दीप उत्सव कार्यक्रम होगा। गांवों में तालबों के किनारे गंदगी साफ कर दीपावली पर दीप जलाए जाएंगे।बहुत जल्द गांवों में स्वच्छता...

अब गांव में घुसने पर नहीं होगा गंदगी का दीदार, चमकेंगे गांव
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 17 Oct 2017 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में आज स्वच्छता दीप उत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। गांव-गांव स्वच्छता दीप उत्सव कार्यक्रम होगा। गांवों में तालबों के किनारे गंदगी साफ कर दीपावली पर दीप जलाए जाएंगे।

बहुत जल्द गांवों में स्वच्छता की बयार बहेगी।जिले के अफसर ही नहीं प्रदेश सरकार से लेकर केन्द्र सरकार तक सफाई व्यवस्था को वरीयता दे रही है। आज दीपावली के अवसर पर जिले में स्वच्छता दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के तहत जिले के गांवों में तालाबों के किनारे गंदगी को दूर किया जाएगा। सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही दीपावली पर गांवों में तालाबों के किनारे दीप जलाकर स्वच्छता दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिले के गांव में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। गांवों के किनारे कुछ गांव के लोग गोबर की कूड़ी डाल देते है जो गांव की सुंदरता के लिए अभिशाप है। गांव में घुसते ही गंदगी का दीदार होता है। गांव में जाने वाले दूसरे गांव के लोग गंदगी को देखकर गांव के लोगों पर तंज कसते है और कहते है कि घर के बाहर ही गंदी कूड़ी डाल दी है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गांवों में घुसने पर कूड़ी का दीदार नहीं हो सकेगा। सीडीओ की पहल पर गांव के किनारे पड़ी रहने वाली कूड़ियों को उठवाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के हर गांव में सड़क के किनारे पड़ी कूड़ियों को उठवाया जाएगा। जहां विवाद चल रहे है उन्हें छोड़कर दूसरी सभी कूड़ी उठवाई जाएगी ताकि गांव में घुसते ही लोगों को स्वच्छता के अलावा कुछ दिखाई न दे। गांव से कूड़ियां उठवाने में गांव के लोगों का सहयोग लिया जाएगा। स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। अब गांव के लोगों के सहयोग से बहुत जल्द गांव चमकेंगे। गंदगी का दीदार नहीं होगा। ::::::::::::::::जिले के हर गांव में घुसते ही गांव के किनारे सड़क पर पड़ी कूड़ियों को गांव वालों की सहमति से उठवाया जाएगा। ताकि गांव में घुसते ही लोगों को गंदगी दिखाई न दे। गांव में सिर्फ स्वच्छता ही स्वच्छता हो। स्वच्छता को अपनाएंगे तो गंदगी से भी दूर रहेंगे। आज दीपवाली पर जिले में स्वच्छता दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गांवों में तालाबों के किनारे गंदगी को साफ कराया जाएगा। साथ ही तालाबों के किनारे दीपावली पर दीप जलाए जाएंगे। डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी, सीडीओ, बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें