ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआजमीने हज को प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनरों ने दी जानकारी

आजमीने हज को प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनरों ने दी जानकारी

शहर के पीरखांपुर मोहल्ला स्थित जिला हज सेंटर मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म में मंगलवार को खुद्दाम-ए-हज समिति के तत्वावधान में जायरीने हज को प्रशिक्षण दिया गया। हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार आजमीने...

आजमीने हज को प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनरों ने दी जानकारी
Center,VaranasiTue, 23 May 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के पीरखांपुर मोहल्ला स्थित जिला हज सेंटर मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म में मंगलवार को खुद्दाम-ए-हज समिति के तत्वावधान में जायरीने हज को प्रशिक्षण दिया गया। हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार आजमीने हज ने ट्रेनिंग में भाग लिया। इस दौरान विशेषज्ञों ने हुज्जाज-ए-कराम को प्रोजेक्टर द्वारा हज के अरकान के बारे में दी गई जानकारी। मास्टर टे्रनर डा. अकबर अली कहा कि हज के दौरान जिस्मानी तौर पर मजबूती बेहद जरुरी होती है। लिहाजा अपने आप को तैयार करना चाहिए। उन्होंने हज के दौरान पढ़ी जाने वाली दुआओं को याद करने, रोजाना पैदल चलने, भीड़ वाले इलाकों में अपने सामानों की सुरक्षा करने आदि की बारीकियां से अवगत कराया। टे्रनर डा. अदनान अहमद ने आजमीने हज को लिफ्ट व आटोमेटिक सीढ़ियों पर चलने की सलाह दी। उन्होंने हज यात्रा के दौरान कच्चा अनाज, तेल, मिर्च मसाला, नशे का कोई भी सामान, किसी तरह कि बड़ी तस्वीर, धारदार हथियार जैसा दिखने वाला सामान व दो हजार रुपये के नए नोट न ले जाने की सलाह दी। मास्टर ट्रेनर जुनेद अहमद खां ने सफर-ए-हज के दौरान दो जोड़ी कपड़े, हवाई चप्पल, एक मोबाइल, दवाएं, दो चश्मा, डाक्टर की पर्ची गर्मी से बचने के लिए इलेक्ट्राल व ग्लूकोज का प्रयोग करने की सलाह दी। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से मक्का व मदीना में कैसे जाना है और क्या-क्या करना होगा, उसे प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। मौलाना मुर्शीद अली कादरी ने बताया कि जनपद से कुल 148 लोग सफर-ए-हज पर जा रहे हैं। मंगलवार को ट्रेनिंग में 134 लोग आए थे। जिसमें 85 पुरुष व 49 महिलाएं रही। उन्होंने सभी लोगों से पोलियो की खुराक लेने का आह्वान किया। बताया कि ईद पर्व के बाद टीकाकरण किया जाएगा। इस मौके पर मौलाना अब्दुस्समद जेयाई, पूर्व विधायक जाहिद बेग, मौलाना शोएब आलम नदवी, हाजी आजाद खां बापू, हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, हाजी सौदागर अली अंसारी, हाजी यूसुफ बेग, हाजी इश्तियाक अहमद सिद्दीकी, मौलाना नजम अली, कादिर अंसारी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें