ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: पुलिस ने दस पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

भदोही: पुलिस ने दस पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को औराई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर औराई पुलिस ने चौराहे से तीन प्रदेशों के दश...

भदोही: पुलिस ने दस पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 19 Sep 2017 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को औराई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर औराई पुलिस ने चौराहे से तीन प्रदेशों के दश पशु तस्करों को गिरफ्तार कर तीन बड़े वाहनों में लादकर बध के लिए जा रहे पांच दर्जन भैंस को बरामद कर लिया है। दसों पशु तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। पशु को ढोने वाले वाहनों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने बरामद हुए 60 भैंस को गौशाला भेज दिया है। पुलिस की सक्रियता देख क्षेत्रीय जनता उनकी प्रशांसा करते नहीं थक रही है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। औराई थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि दो ट्रक व एक कंटेनर में दर्जनों भैंस झारखंड से कानपुर की ओर लाद कर बध के लिए भेजे जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए थानाध्यक्ष मय फोर्स औराई चौराहे पर वाहनों को खड़ाकर जाम लगवाना चालू कर दिया। पुलिस वाहनों को खड़ा करवा ही रही थी कि भैस लदे तीनों वाहन चौराहे के समीप पहुंच गए। दो ट्रक एवं एक कंटेनर को साथ में देख शक होने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगे इस बीच तैनात रही पुलिस टीम ने तीनों वाहनों के चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। पुलिस के हत्थे चढ़ते ही तीनों ट्रकों के चालक जवाब देने में उलझने लगे और सात अन्य तस्करों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पशु तस्करों व चालकों से पूछताछ के बाद वाहनों की तलाशी ली गई तो उसमें लगभग पांच दर्ज भैंस बांधे गए थे। वाहनों में भैंस को इस कदर क्रूरता से बांधा गया था कि उनके शरीर कई स्थानों पर जख्म के निशान बन गए थे। उधर, चौराहे पर जाम व पशु बरामद होने की खबर से यात्रियों व स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस टीम को मिली सफलता से जनता उनकी प्रशांसा करते नहीं थक रही है जबकि पशु तस्करों के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। हालांकि धैर्यता का परिचय देते हुए पुलिस ने सबको समझाकर शांत कराते हुए दसों पशु तस्करों को थाने में लाकर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए पशु तस्करों में झारखंड निवासी शेरू, गया बिहार निवासी शाहिद, गया बिहार निवासी सद्दाम, लालपुर मुरादाबाद निवासी दाउद, गंगवारी झारखंड निवासी शुभानी, शेरघाटी निवासी ताज खान, लालपुर झारखंड निवासी जुनैद, भेलूपुर वाराणसी निवासी आशिफ, सदर गाजीपुर निवासी अब्दुल वारी, सदर गाजीपुर निवासी अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर पुलिस ने विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। औराई थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। पशु तस्करी करने वालों की खैर नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें